Love Quotes in Hindi In this article you will find heart touching love quotes in hindi, quotes on love in hindi, true love quotes in hindi, short love quotes in hindi, romantic love quotes in hindi, hindi love quotes for her, love quotes in hindi for boyfriend, love quotes in hindi for girlfriend, love quotes in hindi for wife, love quotes in hindi for husband and many more quotes, status, messages, sms with images.
Table of Contents
Love Quotes in Hindi
यूँ आँखों से आँखों को टकराया क्यों, मेरा दिल बिखर जाता है।
आजकल मैं अपनी हर गज़ल का मशवरा तुम्हारी तस्वीर से लेता हूँ।
तस्वीर थोड़ी धुंधली हो गई है, लेकिन इश्क की यादें आज भी ताज़ी है।
तेरे बाद मैंने सारे ख्वाबों को जोड़ा, पता नहीं क्यों तूने मेरा साथ छोड़ा।
इश्क़ का उधार लिया था, ज़िंदगी भर ब्याज चुका रहा हूँ।
बस एक इश्क़ में ही जज़्बात, बाकी सब इधर उधर की बात है।
बहुत पास है फिर भी बहुत दूर है, मानो जैसे सुबह और रात है।
ऐसा गुनाह करना है, की मुझे उसके साथ रहने की सज़ा हो जाय।
ना जाने ग़मों का क्या नाता है इन आंसुओं से, दोनों कभी एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ते।
तू चाहे लब से कुछ बोल ना बोल, मैं तेरी ख़ामोशी में छुपे लफ्जों को सुन सकता हूँ।
किसी की लम्बी ख़ामोशी अक्सर अपने पीछे शब्दों का समंदर समेटे रहती है।
कैसे समझू मैं उनकी नाराज़गी को भला, उन्होंने खामोश रह कर हमें सताना सीख लिया है।
तेरी ख़ामोशी से बढ़कर मुझे तेरा गुस्सा अज़ीज़ है।
सुकून की दूरियां बहुत अच्छी है, बेवजह की नज़दीकियों से।
आजकल का इश्क़ झूट है, इसीलिए तो बिकाऊ है।
राधा का नाम जुड़ा कान्हा संग, पर साथ तो उनका अधूरा था। मुझे तेरे जीवन में राधा नहीं, रुक्मणि बनना है, मुझे प्रसिद्ध नहीं, तेरी संगिनी बनना है।
आजकल मुझे देख के मुस्कुरा देती है, कोई कह दें उनसे ज़माना बदनाम कर देगा उनको।
दिल पूछता है दिल से बोल क्या लिखूं, उनको इश्क़ लिखूं या ज़िंदगी लिखूं।
हिंदी सा मैं, उर्दू सी वो, सीधा सा मैं, उल्टी सी वो।
हम एक दूसरे से ऐसे जुड़े है जैसे, हिंदी उर्दू से और उर्दू हिंदी से जुड़े है।
सबसे हसीन इश्क़ नज़रों से की जाती है।
लगता है अब भूल गए है, क्योंकि इश्क़ में सब्र नहीं होता है।
वो समय की तरह थी, फिर कभी लौट कर नहीं आई।
ऐसे तो बहुत से लोग मिले, लेकिन उसके जैसा मैं किसी और से नहीं मिला।
तेरी लत ऐसी लगी की अब ज़िंदगी ख़त्म हो सकती है, लेकिन तेरी लत ख़त्म नहीं हो सकती।
चन्द मिनटों में सालों का ख्वाब टूट गया, जिसके साथ देखा था सपना वो छूट गया।
हम उन्हीं से मिलते जुलते है, जिनके लिए दिल के दरवाजे अपने आप ही खुलते है।
तेरे बदन की खुशबू का हिसाब नहीं, इसपे लाखों इत्र फ़ीके लगते हैं।
मेरे सच का हिसाब नहीं था कोई, पर तेरे झूठ के आगे फ़िका पड़ गया।
धड़कन ये हमेशा कहता था कि अपनी सुन, पर मैं कम्बख्त तेरी सुनता रहा।
ठंड में बारिश बन के आयी है तू, अब बीमार करने का इरादा है क्या?
तू मुझे भी पराई सी लगने लगी है, मैं तो तेरे लिए था पराया, अब तू भी मेरे लिए पराई होने लगी है।
के तेरा होने को दिल करता है, पर डरता हूँ कहिं तुझमे मै न हो जाऊं।
ज़िन्दा हूँ और ज़िन्दगी को जी रहा हूँ मैं, एक तेरी कमी खल रही है मुझे।
धीमे धीमे मेरे दिल में समा रही है तू, अपनी कम मेरी ज्यादा हो रही है तू।
मेरा इश्क़ मुझसे खफ़ा लग रहा, लगता है आज दिन अच्छा नहीं।
तू अफ़वाह जैसी हो गई है, तुझको जानने की ललक भी होती है और संदेह भी।
तेरे मिलन को अब दिल तरस रहा न जाने कब वो लम्हा आएगा।
हर बार हार जाते हो मुझे, इस बार मेरे लिए हार जाओ।
प्रेम में दो मन एक होते हैं न कि एक मन दो।
सब कुछ सह लेता मैं, सिवाय तेरे प्यार में झूठी कसमों के।
मेरी दुविधा ये है कि मैं प्यार में हूँ या प्यार मुझमे?
मोहब्बत अगर शिद्दत से न हो तो अक्सर रूठ जाता है।
नसीहत इतनी है कि इश्क करो पर दिल से न कि दिमाग से।
जज़्बात सारे गुम हो गए बस एक तुम्हारे आने भर से।
तेवर तेरे मुझे चाँद जैसा लगता हैं, तेरे दीदार के बगैर दिल तड़पने लगता हैं।
कविता कि मुक्तक बन गई है तू, हर बार तुझे हि ढूंढता रहता हूँ।
जीना है तुझ बिन और तुझे हि जिए जा रहा हूँ मैं, तेरी है नादानीयों को हंस कर सहे जा रहा हूँ मैं।
मेरी याद आए तो मेरे दिल का बैनर मत बनना, यूंहि केवल मुझे दीवाना मत कहना।
जब से देखा है तेरा ख्वाब दिन में, तुझे पाने की साजिश में लगा रहता हूँ।
आज़ाद परिंदा हूँ मैं, नभ जल अम्बर तीनो का राजा हूँ मैं।
होश जब से संभाला है तब से तुझसे दूर हुआ मैं, वरना तुझ संग तो नशे में था।
इश्क़ की सारी सौगातें तुम अपने साथ ले गए, फिर ग़मों की ये बरसात क्यों मेरे नाम कर गए।
वैसे तो तेरी याद कभी कभी ही आती है, पर जब भी आती है बेशुमार आती है।
एक सच्चा इंसान काफी है, पूरी ज़िंदगी उसके साथ गुजारने के लिए।
इस दुनिया में सिर्फ गलत करने पर नहीं, कभी कभी अच्छा करने के लिए भी कीमत चुकाना पड़ता है।
आवारगी नहीं इश्क़ है, इसीलिए किसी ना किसी चीज के बहाने उसके गली से एक बार जरूर गुज़रते है।
इश्क़ था, इश्क़ है, ये जरुरी तो नहीं जो मिले नहीं उसे छोड़ दिया जाय।
प्यार की सबसे अच्छी बात अगर चल गई तो ज़िंदगी अच्छी कट जायेगी, नहीं तो शायरी सवार जायेगी।
पुरानी कुछ यादें ऐसी बरसी हम पर की थम के रह गई ज़िन्दगी।
वो मुझे ये बोल कर चली गई की कुछ करते है नहीं, इतने सालों में भी उसे पता ना चला की मैं बेपरवाह हूँ लापरवाह नहीं।
चेहरा जो मैंने ख्वाबो में देखा था उस जैसी लगती हो। तुम इंसानों के बीच होते हुए भी परी जैसी लगती हो।
आग जो लगी थी, वो कम ना है, तुझे भूलने का गम ना है, ऐसे तो बहुत कुछ दिया ज़माने ने, पर आपके बिना हम-हम ना है।
जान ही चाहिए था ना तो मांग लेते, हम ख़ुशी-ख़ुशी दे देते आपको, ऐसे भी हम रोज़ थोड़ा-थोड़ा धुयें में उड़ा देते है।
जीत और हार युद्ध के मैदान में होती है, प्यार कि हार कभी हार नहीं होती।
मेरे प्यार कि कहानी भी अजीब है, तुम्हारे शहर में आकर भी तुमसे दूर हैं हम।
तेरे न होने पे अजीब सा एहसास होता है, तुझे लिखता हूँ तो बेवफ़ा लिख जाता है।
तुम हंसने की बात करते हो, अब तो मुस्कुराऊँ भी तो आन्सू निकलते हैं।
दिल में अब भी वही धड़कन है, जो कभी तेरे लिए धड़कता था।
प्यार को वक्त की तलाश थी और मुझे मेरी।
लत तेरा हमे वक्त बेवक्त मदहोश कर देता है।
इश्क़ में साथ जरूरी नहीं, एक दूसरे को महसूस करना बहुत जरुरी है।
इश्क़ अधूरा हो तो मज़ा ताउम्र का है, मुकम्मल इश्क़ उम्र के साथ काम हो जाता है।
थोड़ी शायरी सीख ली हमने, उनके इश्क में बर्बाद हो के।
ज़िंदगी में कुछ बचा नहीं, उसके यादों के अलावा।
Heart Touching Love Quotes In Hindi
कोई याद अब कैद नहीं तेरे संग वाली, सारी यादें तेरे साथ जुदा हो गयी।
ये दिल अब प्यार की सरगम नहीं समझता, अब ये खुद में मशगूल रहता है।
मोहब्बत करनी है तो खुद से करो, औरों के लिए तो दुनिया है न।
इरादा इतना था कि तुझे अपना बना लूं, तू तो आदत ही बन गई मेरी।
मोहब्बत सच में है या ऐसे ही भरोसा मुझपे है या खुद पे भी।
सूना है रास्ता आसान नहीं पर तेरे लिए सब कुछ मुमकिन है।
राह जिसकी मैं देख रहा था, राह में मिला मुझे, हर अपना कहने वाला शख़्स, ना जाने क्यों पराया लगा मुझे।
हाल में मिला था मुझसे, हाल तक ना पूछा मुझसे, और फिर हम उनसे पूछते तो क्या पूछते।
जिस सवाल का जवाब ढूंढते-ढूंढते, हम उनकी चौखट तक पहुंच गए, जवाब उनकी आँखों ने दे दिया, हम ज़ुबां से पूछते तो क्या पूछते।
हर दर्द का दवा नहीं मिलता, उसके जैसे दूसरा कोई और नहीं मिलता, अब हम अपना टूटा हुआ दिल ले के कहाँ जाये, इस दुनियां में कोई किसी से बिना मतलब के नहीं मिलता।
इल्म ना था ग़मो का जरा भी मुझे, एक तुमसे क्या मिलना हुआ, ग़मो से नाता जुड़ गया।
इश्क़ के दिन छोटे होते है, और ग़मों की रात अक्सर लम्बी।
किसी और के प्यार में भी, अपने आप को प्यार करने की इजाज़त होनी चाहिए।
जो तर्क करते है, वो प्रेम नहीं कर सकते। और जो प्रेम में है, उन्हें तर्क की जरुरत है ही नहीं।
मतलबी होना हमने भी सीख लिया है, भुला देंगे आपको भी थोड़ा सब्र तो रखिये।
तुम वो गलती हो, जिसे करने के बाद कोई पछतावा नहीं होता।
चाय हमने उसी दिन छोड़ दी, जब से तुमने हमें पिलाना छोड़ दिया।
तू मिल, बाकी सब अपने आप ही मिल जाएंगे।
जो अधूरे इश्क़ में जीते है, उनकी ज़िंदगी अपने आप में ही मुकम्मल है।
प्रेम की एक ही परिभाषा है – त्याग।
हर महान प्रेम की शुरुआत एक महान कहानी से होती है।
ये आंखें तेरी सब बयां कर रही, सिवाय तेरी बेवफ़ाई के।
प्यार वो गहना है जिसका कोई मूल्य नहीं।
तू आकर कभी तेरे दिए ग़मों का हिसाब तो ले, मैंने एक एक आंसुओं को मेरे गिन कर रखा है।
दिक्कत इतनी सी हुई की, जिनकी हमने कदर की, उन्होंने हमारी कभी कदर की ही नहीं।
तारीफ़ तो हर कोई करता है, लेकिन उसका गुस्सा करना भी अच्छा लगता है।
जो लोग खूबसूरत नहीं होते, उनका प्यार बहुत खूबसूरत होता है।
तुम मिलती ही नहीं हमसे और कौन मिलेगा हमसे।
तेरे बिना ज़िंदगी बिन सूरज सुबह और बिन चाँद रात जैसी लगती है।
वो साथ नहीं है, लेकिन उसकी खुशबू आज भी मेरे जहनों में कैद है। ना जाने क्या बात है, उसका अहसास आज भी मेरे लिए खास है।
जब बात वफ़ा की होती है, एक शख्स है जिसे मैंने आँखे छुपाते देखा है।
इश्क़ दिखती शरबत जैसी है, लेकिन चढ़ती शराब से ज्यादा है।
प्यार और ईमान में फ़र्क इतना है कि प्यार धोखा देता है और ईमान दगा।
नदी किनारे ना जाओ मुझे डर लगता है, तू घर से निकलता है तो तेरा मुझे फ़िकर सताता है।
आंसुओं की बारिश में भीग जाऊंगा मैं, घर तू नहीं आई तो लाश बन जाऊंगा मैं।
तुझ संग आशिकी का सबक न जाने कैसा है, आशिक भी हूँ और आशिकी का पता हि नहीं।
मत पूछ के क्या अब भी इश्क़ है मुझे तुमसे, मैंने तुमसे ज्यादा तेरे ग़मो के साथ वक्त बिताया है।
छोटा सा फ़साना, किसे क्या बताना। वो बर्बादी के किस्से, अब किसी – किसी को सुनाना।
जब से इश्क़ का मतलब समझ आया है, तब से हम सिर्फ अपने आप से ही इश्क़ करते है।
इश्क़ को इश्क़ तो सब समझते है, हम इश्क़ इबादत समझते है।
चाँद को जलाने के लिए अकसर मैं अपने चाँद को छत पर बुलाता हूँ।
माना की हम लड़ते बहुत है लेकिन,
प्यार भी तो सिर्फ तुमसे ही करते है।
मैंने जिंदगी में दोस्त नहीं ढूंढे,
मैंने एक दोस्त में जिंदगी ढुंढी है।
जो मैं रूठ जाऊँ तो तुम मना लेना,
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना।
जिनका मिलना किस्मत में ना हो,
उनसे मोहब्बत कमाल की होती है।
हम तेरे प्यार में कुछ ऐसा कर जाएंगे,
लोग देखेंगे तुझे और याद हम आएंगे।
इश्क़ किसको कब हो जाए अंदाजा नहीं होता,
ये वो घर है जिसका दरवाजा नहीं होता।
मोहब्बत साथ हो ये ज़रूरी नहीं,
मोहब्बत ज़िंदगी भर हो ये ज़रूरी है।
True Love Quotes In Hindi
अब तू मेरे पास रहे या ना रहे,
बस तेरी यादों से ही मोहब्बत है।
तुम दूर मत जाना हम तो जी लेंगे तुम्हारे यादों के सहारे,
पर यह यादें मुझे जीने नहीं देगी।
ख्याल रखा करो अपना,
मुझे फिक्र है,
तुझे कुछ हो न जाए।
एक एहसास ही काफी है तेरा,
मेरी मोहब्बत के लिए।
इश्क में रूठने और मनाने से
प्यार और बढ़ जाता है।
जिंदगी भर साथ रहो या ना रहो,
पर जिंदगी भर महसूस करना भी मोहब्बत है।
उसके सादगी की कोई इन्तहा नहीं है,
यही तो मेरे प्यार करने के वजह रही है,
माना की उसमे अलग कुछ भी नहीं है,
पर जो उसमे है वो किसी और में नहीं है.
दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर,
मेरी ज़िन्दगी “तेरे नाम” है.
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक पल का इंतजार दुशवार हो जाता है,
लगने लगते है सब बेगाने और,
एक अजनबी पे इतना ऐतबार हो जाता है.
आखों की नज़र से नहीं,
हम दिल की नज़र से प्यार करते है..
आप दिखे या न दिखे फिर भी,
हम आपका दीदार करते है.
दिल मे ना सही, कदमों मे ही सही,
जगह तो दी उसने,
ऐ अल्लाह तेरा लाख शुकर है,
कहीं से तो शुरुवात की उसने.
ना जिकर करो मेरी अदा के बारे मे,
हम भी जानते है सब कुछ वफा के बारे मे,
सुना है वो भी मोहब्बत का शौक रखते है,
जिन्हे खबर ही नही कुछ वफा के बारे मे.
ये जुनून-ए-इश्क़ है साहब,
किसी मयखाने का सुरूर-ए-जाम नही,
जो सुबह होते ही उतर जाए.
सुरज पास हो ना हो रोशनी आस पास रहती है,
दोस्त पास हो ना हो दोस्ती आस पास रहती है,
वैसे ही आप पास हो ना हो,
आपकी यादे हमेशा पास रहती है.
उदास लम्हों की ना कोई याद रखना,
तूफान मे भी वजूद अपना संभल कर रखना,
किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम,
यही सोचकर तुम अपना खयाल रखना.
कुछ अजीब सा रिश्ता है
उसके और मेरे दरमियां
न नफरत की वजह मिल रही है
न मोहब्बत का सिला.
जब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
पता नहीं कब दिन कब रात होती है.
तुफानो में कश्ती को किनारे भी मिलते है,
जहाँ मे लोगों को सहारे भी मिलते है,
दुनिया मे सब से प्यारी है जिंदगी,
लेकिन कुछ लोग जिंदगी से भी प्यारे मिलते है.
लम्हे सुहाने साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी बात हो ना हो,
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उमर मुलाकात हो ना हो.
कल रात मेरी आँख से एक आँसू निकल आया,
मैने उस से पूछा तू बाहर क्यों आया,
तो उसने मुझे बताया की,
तुम्हारी आँखों में कोई इतना है समाया,
की चाहकर भी में अपनी जगह न बना पाया.
लोग कहते है,
जिसे हद से ज्यादा प्यार करो,
वो प्यार की कदर नहीं करता!
पर सच तो यह है की,
प्यार की कदर जो भी करता है,
उसे कोई प्यार ही नहीं करता !
क्या फायदा रोने से,
जो प्यार नहीं समझ सकते,
वो दर्द क्या समझेंगे.
दर्द होता नहीं दुनिया को दिखाने के लिए,
हर कोई रोता नहीं आँसू बहाने के लिए,
रुठने का मज़ा तो तब आता है,
जब कोई अपना होता है मनाने के लिए.
हर किसी को उतनी जगह दो,
दिल में,
जितनी वो आपको देता है,
वरना या तो खुद रोओगे या,
वो आपको रुलाएगा.
Love Quotes in Hindi
तेरा साथ ना छूटे बस दुआ है मेरी,
तेरा ख़याल ना छूटे बस दुआ है मेरी,
रूठे चाहे रब मेरा मुझसे,
मेरा प्यार ना रूठे बस दुआ है मेरी.
करनी है खुदा से दुआ की,
तेरी मोहब्बत के सिवा कुछ न मिले,
ज़िन्दगी में तू मिले सिर्फ तू,
या फिर ज़िन्दगी न मिले..!
उनका भी कभी हम दीदार करते है,
उनसे भी कभी हम प्यार करते है,
क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी,
पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है.
ना चाहो किसी को इतना की,
चाहत आपकी मजबूरी बन जाये,
चाहो किसी को इतना की,
आपका प्यार उसके लिए जरूरी बन जाये.
प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई,
दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई,
दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई,
दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई!
ना चाहो इतना हमे चाहतों से डर लगता है,
ना आओ इतना करीब जुदाई से डर लगता है,
तुम्हारी वफाओं पे भरोसा है,
मगर अपने नसीब से डर लगता है.
प्यार पर अनमोल विचार
बहुत खूबसूरत होती है,
एक तरफ़ा “मोहब्बत”
न शिकायत होती है,
न कोई बेवफाई.
जाने क्यों इस जहाँ मे ऎसा होता है,
खुशी जिसे मिले वही रोता है,
उम्र भर साथ निभा ना सके जो,
जाने क्यों प्यार उसी से होता है.
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है.
सपनों की दुनिया मे हम खोते चले गये,
होश मे थे मगर मदहोश होते चले गये,
जाने क्या बात थी उनकी आवाज मे,
ना चाहते हुये भी उनके होते चले गये.
मुझे इस बात का गम नही की,
बदल गया जमाना,
मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो,
कही तुम ना बदल जाना.
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है..!!
जिस तरह एक फूल बिना धूप के नहीं खिलता है,
ठीक उसी तरह प्यार के बिना जीवन भी नहीं है..!!
Hindi Quotes for Love
तेरी गली का पहला चक्कर आज भी याद है मुझे,
मै कोई वैज्ञानिक नहीं था पर मेरी खोज लाजवाब थी..!!
तुमने कहा था आँख भर के देख लिया करो मुझे,
अब आँख भर आती है मगर तुम नजर नहीं आते..!!
मेरी मोहब्बत का एक उसूल है तू,
जैसी भी हो मुझे कुबूल है..!!
बहुत फर्क था हम दोनों कि मोहब्बत में,
मुझे उससे थी और उसे किसी और से..!!
एक दिन हम एक दूसरे को ये सोचकर खो देंगे कि,
जब वो याद नहीं करता तो मैं उसे क्यों याद करू..!!
एक दुसरे के जैसे होना जरुरी नहीं होता,
एक दूसरे के लिए होना जरुरी होता है।
सुनो
कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे,
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना।
दुनिया में रहने की दो सबसे अच्छी जगह है,
एक तो किसी के दिल में
और एक किसी की दुआओं में।
इश्क़ की राह में खूबसूरत क्या है,
एक मैं हूँ, एक तुम हो,
और जरूरत क्या है।
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।
हम तो बेवजह इश्क किया करते हैं,
क्योंकि वजह से तो साजिश होती है।
जहां हमें Respect और Care मिलती है ना,
वहाँ मोहब्बत कमाल की होती है।
सच्ची मोहब्बत तो एक तरफ से ही होती है,
जो दोनों तरफ से हो उसे किस्मत कहते है।
प्यार कब हुआ कैसे हुआ कुछ नहीं पता,
बस इतना जानते है,
आपसे हुआ, आपसे है और आपसे ही रहेगा।
क़िस्मत न सही पर ख्वाब है तू,
अधूरा सा पूरा हुआ मेरा एहसास है तू,
मेरे हर अधूरे सपने को पूरा करने वाला ख्वाब है तू।
कितना अधूरा सा लगता है जब चाँद हो और तारे ना हो,
उसी तरह जब ज़िंदगी हो और उस में तुम ना हो।
इश्क़ हवा की तरह है !
आप इसे देख नहीं सकतें लेकिन महसूस ज़रूर
कर सकतें हैं !!
उसे भूलना मेरे बसमे नहीं !
और उसे पाना किस्मत में नहीं !!
दिल में मोहब्बत का होना ज़रूरी है !
वरना याद तो रोज़ दुश्मन भी किया करते हैं !!
जिनकी याद रात में सबसे ज़्यादा आती है,
वही शख्स हमारे दिल के सबसे ज़्यादा करीब
होता है !!
मुस्कुरा उठा वो मेरा नाम सुन कर,
इतनी दूर तक गया था रिश्ता हमारा !
बहुत तन्हा बहुत उदास बिखरी बिखरी,
गुज़र ही जाएगी ज़िन्दगी तेरे बगैर भी !
इंसान दो चीज़ो से हारता है वक़्त और प्यार,
वक़्त किसी का नहीं होता और प्यार हर किसी से
नहीं होता !
सिर्फ दो ही शख्स इस दुनिया में ख़ुश रहते हैं !
एक वो जिसे प्यार में सब कुछ मिल जाए !!
और दूसरा वो जिसे मालूम ही न हो प्यार क्या
है !!!
कोई तुमसे रूठ जाए फिर वही खुद तुमसे
मिलने को तरसे !
तो उसे कभी खोना मत क्योंकि वो तुमसे बहुत
प्यार करता है !!
ये इश्क़ है जनाब इसे अधूरा ही रखिये !
पूरा हुआ तो भुला दिया जाएगा !!
समय कितना भी बदल जाए !
मेरा प्यार नहीं बदलेगा !!
Quotes On Love In Hindi
जिस दिन वो मेरी सलामती की दुआ करती है !
उस दिन गोल्ड फ्लैक भी जेब में टूट जाती है !!
ज़ख्मो के बावजूद मेरा हौसला तो देख !
तू हसीं तो मैं भी तेरे साथ हस दिया !!
चलो पूरी क़ायनात का बटवारा करते है !
तुम सिर्फ मेरे बाक़ी सब तुम्हारा !!
खुशबू कैसे न आए मेरी बातो से यारों !
मैंने बरसो से एक ही फूल से मोहब्बत की है !!
खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है !
वरना हम दिल चुरा भी लेते है !!
क्यूँ दुनिया वाले प्यार को ईश्वर का दर्जा देते है !
मैंने तो आज तक नहीं सुना ईश्वर ने बेवफाई की
है !!
कुछ इस तरह वो मेरी बातो का ज़िक्र किया
करती है !
सुना है वो आज भी मेरी फ़िक्र किया करती है !!
कितने कम लफ्ज़ो में ज़िन्दगी को बयां करूँ !
तो तुम्हारा नाम लेकर किस्सा तमाम करूँ !!
जिंदगी में प्यार क्या होता है वो उस शख्स से पूछो,
जिसने दिल टूटने के बाद भी इंतजार किया हो।
सिर्फ किसी को पा लेना प्यार नही कहलाता,
प्यार तो किसी के दिल में जगह बनाने को कहते हैं..!!
कितनी खूबसूरत हो जाती है उस वक़्त दुनिया,
जब कोई अपना कहता है तुम याद आ रहे हो..!!
प्यार जिन्दगी है अगर आप इसे खो देते है,
आप जिन्दगी खो देते है..!!
इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता..!!
तू पूछ लेना सुबह से न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से..!!
तेरी मोहब्बत में डूब कर बूँद से दरिया हो जाऊँ,
मैं तुझसे शुरू होकर तुझमे खत्म हो जाऊं..!!
प्रेम एक ऐसा फल है जो हर मौसम में मिलता है,
और जिसे सभी पा सकते हैं..!!
प्यार की शुरुआत मुस्कान से ही होती है,
इसीलिए सबसे मुस्कुरा कर मिलना चाहिए..!!
जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए मुझे,
बस एक चीज चाहिए वो तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान..!!
मुझे उस वक़्त तुम पर बेहद प्यार आता है जब,
मेरे कहने से पहले ही तुम मेरे दिल की बात समझ जाती हो..!!
Pyar Quotes in Hindi
बिन शब्दों के ही हो जाती है हर बात,
हसीन होती है आँखों आँखों वाली मुलाकात..!!,
चाहत की कोई हद नहीं होती,
सारी उम्र भी बीत जाए मोहब्बत कभी कम नहीं होती..!!
असली ख़ुशी तो तब होती है जब हमारी शादी,
उसी इंसान से हो जिस से हम प्यार करते हैं..!!
ख्याल रखा करो अपना,
मुझे फिक्र है तुझे कुछ हो न जाए..!!
आज मैंने खोया वो जो मेरा था ही नहीं,
पर उसने खोया वो जो सिर्फ और सिर्फ उसी का था..!!
मेरे दिल को यूँ कैद ना कर ए पगली,
हम दिल के नवाब है तेरे पिंजरे के पंछी नहीं..!!
सबसे अच्छा जो हो सकता है वो है,
एक दूसरे को जिन्दगी में बनाये रखना..!!
तुझसे रिश्ता बहुत खास है,
तू मिले ना मिले ये तो मुकद्दर की बात है..!!
तुझे देख लूँ तो सारा दिन फूल सा खिलता है,
तेरी आवाज सुनकर ही न जाने क्यूँ दिल को सुकून मिलता है..!!
प्यार ही जिंदगी है और यदि आपने प्यार नही किया,
तो जिंदगी में कुछ नही किया..!!
सोने से पहले मेरी आखरी सोच हो तुम,
और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम..!!
मोहब्बत कुछ अलग सी है मेरी तुमसे,
तुम ख्यालो में ही नहीं दुआओं में भी रहते हो..!!
हम इश्क में जबर्दस्ती किया नही करते,
जब आपका दिल चाहे हम से दिल लगा लेना..!!
Best Love Quotes in Hindi
जो हो सके तो चले आओ आज मेरी तरफ़,
मिले भी देर हुई और जी भी उदास है..!!
हर फ़िज़ा में तेरा रंग है,
तू दूर रह कर भी मेरे संग है..!!
Hindi Love Quotes
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं..!!
ये आईने जो तुम्हे कम पसन्द करते हैं,
इन्हें मालूम है तुम्हे हम पसन्द करतें हैं..!!
हमे सीने से लगाकर हमारी सारी कसर दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाए हमें इतना मजबूर कर दो..!!
एक एहसास ही काफी है तेरा,
मेरी मोहब्बत के लिए..!!
इश्क में रूठने और मनाने से,
प्यार और बढ़ जाता है..!!
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए..!!
Love Quotes Hindi
Love Quotes In Hindi For Husband
माना की हम लड़ते बहुत है लेकिन,
प्यार भी तो सिर्फ तुमसे ही करते है..!!
तन्हाई में मुस्कराना भी इश्क है,
और इस बात को छुपाना भी इश्क़ है..!!
क्या फायदा रोने से जो प्यार नहीं समझ सकते,
वो दर्द क्या समझेंगे..!!
कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है,
पर कभी खत्म नही हो सकती..!!
एक दिन मैंने खुद को बेवजह मुस्कुराते हुए पाया,
तब समझ में आया के मैं आपसे प्यार करता हूँ..!!
काश पल भर के लिए रुक जाए ये सारी हलचलें,
और कोई आवाज़ ना हो इक तेरी धड़कन के सिवा..!!
उसकी मोहब्बत पे मेरा हक़ तो नही लेकिन,
दिल करता है कि में उम्र भर उसका इंतजार करू..!!
अहमियत आपकी क्या है बता नही सकते,
रिश्ता क्या है आप से समझा नही सकते,
आप हमारे लिए इतने खास हो,
अगर आप उदास हो तो हम मुस्कुरा नही सकते।
याद उसे करो, जो अच्छा लगे,
प्यार उससे करो, जो सच्चा लगे,
साथ उसका दो, जो इरादों का पक्का लगे,
और दिल उसे दो, जो सूरत से नहीं,
दिल से सच्चा लगे।
जिंदगी सबको हंसाए जरूरी तो नहीं,
मोहब्बत सबको मिल जाए जरूरी तो नहीं,
कुछ लोग बहुत याद आते है जिंदगी में,
हम भी उनको याद आए जरूरी तो नहीं।
Love Quotes in Hindi for Girlfriend
अगर दिल में चाहत सच्ची हो तो,
दुनिया की कोई ताकत तुम्हे जुदा नहीं कर सकती।
सच्चा प्यार ईश्वर की तरह होता है,
जिसके बारे में बातें तो सभी करते है,
लेकिन महसूस कुछ ही लोगों ने किया होता है।
ख़ुशी क्या है पूछा जो किसी ने,
ख़ुशी का क्या हिसाब होता है,
मेरी ख़ुशी तुम हो,
खुश होता हु जब मेरे हाथ में तेरा हाथ होता है।
इश्क़ और चाहत कभी कम न होगी,
गम से तेरी आँखे कभी नम न होगी,
अगर प्यार है तो शक़ कैसा,
अगर नहीं है तो हक़ कैसा।
नदिया रुक नहीं सकती,
पहाड़ चल नहीं सकते,
आप भूल सकते हैं मगर,
हम भुला नहीं सकते।
जब किसी को चाहो तो ये उम्मीद मत करो की
वो भी तुम्हे ही चाहे,
कोशिश करो तुम्हारी चाहत ऐसी हो की,
उसे तुम्हारे सिवा किसी और की चाहत पसंद ना आये।
ना मै तुम्हे खोना चाहता हूँ,
ना तेरी याद में रोना चाहता हूँ,
जब तक जिंदगी है,
मै हमेशा तुम्हारे साथ रहना चाहता हूँ।
जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे,
जिस दिन तुझे देखा तो यकीन हो गया।
ऐसा नहीं है कि दिन नहीं ढलता या रात नहीं होती,
सब अधुरा सा लगता है जब तुमसे बात नहीं होती।
मैं वादा करता हूँ उदासी को कभी तुम्हारे करीब नहीं आने दूंगा,
तुम्हारी इस प्यारी मुस्कान को हमेशा ऐसे ही बरक़रार रखूँगा।
दिल की बात दिल को छू जाती है,
कुछ लोगों के मिलने से ज़िन्दगी ही बदल जाती है।
साला प्यार भी अजीब होता है,
जिससे होता है उसको छोड़कर
पूरे मोहल्ले को पता होता है।
कुछ तो सोचा होगा किस्मत ने तेरे मेरे बारे में,
वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुमसे ही मोहब्बत क्यों हुई।
लोग सूरत पे मरते हैं जनाब,
मुझे तो आपकी आवाज से भी इश्क है।
जब किसी से मोहब्बत होती है,
तो फिर किसी और से नहीं होती।
प्यार है तो कदर किया करो,
इसे खोना आसान है,
पर फिर से प्यार पाना बहुत मुश्किल है।
एक तरफा प्यार भी कितना अजीब होता है,
चाहत तो नहीं रहती जिंदगी भर साथ रहने की,
पर जिंदगी भर चाहना अच्छा लगता है।
प्यार किसी से करते नहीं बस हो जाती है,
किसी के नजरों से, किसी के बातों से, किसी के विचारों से।
मुझे मोहब्बत हो तो कभी,
हम कभी बिछड़े ही ना,
अगर बिछड़ना ही हो तो,
हम कभी मिले ही ना
और मुझे मोहब्बत हो ही ना।
मुझे पता है कि तुम मेरे नहीं हो सकते,
फिर भी तुम्हें ही सोचना अच्छा लगता है।
अगर लोगों के साथ रहना पसंद है,
एक दिन ना मिलो फिर भी रह लेंगे,
पर एक शख्स ऐसा होता है,
जिसके बिना एक दिन नहीं रह पाते,
वह हर किसी के जिंदगी में वो शख्स होता है।
जो मेरे दिल में आप के लिए जो जगह है,
वह और किसी के लिए नहीं।ये इश्क जो आपसे है,
इसके बाद क्या कहे आप पूरी दुनिया हो मेरी।
तमन्ना-ए-इश्क तो हम भी रखते है,
किसी के दिल में हम भी धड़कते है,
न जाने हमें वो कब मिलेंगे,
जिसके लिए हम रोज़ तड़पते है..!
काश यह दिल अपने बस मे होता,
न किसी की याद आती,
न किसी से प्यार होता.
लोग बदलते हैं हालात बदलते हैं,
प्रेम करने वाले बदलते हैं मगर प्रेम कभी नहीं बदलता..!!
तुम खुद नहीं जानते कि तुम कितने प्यारे हो,
दूर होने से फर्क नहीं पड़ता,
तुम कल भी हमारे थे,
तुम आज भी हमारे हो।
मै काबिल न थी तेरे इश्क के तूने मुझे तेरे इश्क के काबिल बनाया है,
मै काबिल न थी तेरे दिल के तेरे दिल में सिर्फ मेरा नाम आया है,
मैंने सोचा तो था जिंदगी जीने के लिए दिल की जरूरत होती है,
मेरी सांसो ने मुझे बताया की धड़कन के बिना दिल कुछ नहीं
और तुम्हारे बिना मै कुछ नहीं।
जो तुम्हें खुशी में याद आए
समझो तुम उससे मोहब्बत करते हो,
और जो तुम्हें ग़म में याद आए समझो
वह तुमसे मोहब्बत करता है।
खामोशियाँ बोल देती है,
जिनकी बाते नहीं होती,
इश्क़ वो भी करते हैं,
जिनकी मुलाक़ाते नहीं होती।
प्यार वो नहीं जो एक गलती होने पर साथ छोड़ दें,
प्यार तो वो है जो गलतियों को सुधार कर साथ दें।
एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है,
उसे हो ना हो लेकिन मुझे बेशुमार है।
कभी कभी गुस्सा मुस्कुराहट से भी ज्यादा स्पेशल होता है,
क्योंकि स्माइल तो सबके लिए होती है,
मगर गुस्सा सिर्फ उसके लिए होता है,
जिसे हम कभी खोना नहीं चाहते।
प्यार का नशा भी अजीब है साहब,
होश में हो या बेहोश कुछ खबर ही नहीं।
मिलना है तुमसे खोने से पहले,
कहना है तुमसे रूठने से पहले,
जीना है तुम्हारे साथ मरने से पहले।
किसी से प्यार करके छोड़ देना कोई बड़ी बात नहीं,
किसी को छोड़ कर भी चाहो तो पता चले इश्क़ किसे कहते है।
काश तेरी याद में तुम कुछ ऐसे उलझ जाओ,
यहाँ मै तुम्हारे बारे में सोचु और वहाँ तुम समझ जाओ।
मोहब्बत कुछ अलग सी है मेरी तुझसे,
तुम ख्यालों में ही नही दुआओ में भी रहते हो।
Love Quotes In Hindi For Wife
हज़ारो में मुझे बस एक ऐसा शख्स चाहिए !
जो मेरी गैर मौजूदगी में मेरी बुराई न सुन
सके !!
सबूत तो गुनाहो के होते है !
बेगुनाह मोहब्बत का क्या सबूत !!
सच्चे इश्क़ में अल्फाज़ से ज़्यादा !
अहसास की अहमियत होती है !!
सच्चा प्यार ईश्वर की तरह होता है !
जिसके बारे में बाते तो सभी करते है !!
लेकिन महसूस कुछ ही लोगों ने किया होता
है !!!
वो मेरे सीने पर सर रखकर सोई थी बेखबर !
हमने धड़कन ही रोक ली कि कही उसकी नींद न
टूट जाए !!
लोग इंसान देखकर मोहब्बत करते है !
मैंने मोहब्बत करके इंसानों को देख लिया !!
मोहब्बत नाम नहीं है सिर्फ पा लेने का !
जुदा होकर भी धड़कते है दिल साथ-साथ !!
अजीब किस्सा है इस ज़िन्दगी का !
अजनबी हाल पूछ रहे है और अपनों खबर
नहीं !!
इतना तो किसी ने तुम्हें चाहा भी नहीं होगा !
जितना सिर्फ सोचा है मैंने तुम्हें !!
मोहब्बत साथ हो ये ज़रूरी नहीं !
पर मोहब्बत ज़िन्दगी भर हो ये बहुत ज़रूरी
है !!
मैं बहुत लापरवाह हूँ
लेकिन तेरी बहुत परवाह करता हूँ !!
हर पल एक फ़िक्र सी होती है !
जब मोहब्बत किसी से बेपनाह होती है !!
तुम अगर ख्वाब हो तो !
नींद हमें भी बहुत गहरी आती है !!
फरियाद कर रही हैं तरसी हुई निगाँहे !
किसी को देखे हुए अरसा हो गया !!
बेहिसाब चाहा था तुम्हें !
तौहीन करदी तुमने इसका हिसाब लगाके !!
मेरी कोई उम्र नहीं, कोई सीमा नहीं और मैं कभी
मरता भी नहीं !
जनाब मुझे इश्क़ कहते है !!
न हो पायी आप से बाते,
याद आती है वो सब मुलाक़ातें,
अब गुज़रते है न दिन, न राते,
जब से देखा है हमने आप को मुस्कुराते!
मुस्कुरा कर मिला करो हमसे,
कुछ कहा और सुना करो हमसे…
बात करने से ख़ुशी मिलती है हमे,
रोज़ बाते किया करो हमसे.
आसमान से ऊँचा कोई नहीं,
सागर से गहरा कोई नहीं,
यूँ तो मुझको सभी प्यार करते है,
पर आप से प्यारा कोई नहीं.
चमन को सजाए बहुत दिन हुए,
तुम्हे पास बुलाए बहुत दिन हुए,
किसी दिन अचानक चले आओ तुम,
हमे मुस्कुराये बहुत दिन हुए.
क्या बात है,
बड़े चुप चाप से बैठे हो..
कोई बात दिल पे लगी है,
या दिल कही लगा बैठे हो.
Dear Love,
यह इश्क़ है या कुछ और
यह तो पता नहीं, पर जो भी है,
वह किसी और से नहीं.
याद उसे करो, जो अच्छा लगे,
प्यार उसे करो, जो सच्चा लगे,
साथ उसका दो, जो इरादों का पक्का लगे,
और दिल उसे दो, जो सूरत से नहीं,
दिल से सच्चा लगे.
मरने वाले तो एक दिन,
बिना बताये मर ही जाते है…
रोज तो वो मरते है जो खुद से ज्यादा,
किसी और को चाहते है.
उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ!
सामने न सही पर आस-पास हूँ!
पलकों को बंद कर जब भी दिल में देखोगे!
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ.
लव कोट्स इन हिंदी
साथ चलने के लिए साथी चाहिए,
आँसू रोकने के लिए मुस्कान चाहिए,
जिन्दा रहने के लिए जिंदगी चाहिए,
और जिंदगी जीने के लिए आप चाहिए.
दिल से रोये मगर होठों से मुस्कुरा बैठे,
यु ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे,
वो हमें एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिए जिंदगी लुटा बैठे.
जिंदगी बिन तेरे जिना अब मुमकीन नही,
किसी और को दिल मे बसाना अब आसान नही,
आने को तो हम दौड के चले आते तेरे पास,
पर तुमने कभी दिल से हमे पुकारा ही नही.
हम चाहे तो भी भुला नही सकते,
तेरी यादों से दामन चुरा नही सकते,
तेरे बिना जीना एक पल भी नामुमकीन है,
तुम्हे चाहते है इतना की बता नही सकते.
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,
कोई कहता है प्यार सजा बन जाता है,
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है.
एक खूबसूरत दिल,
हजारो खूबसूरत चेहरो से
ज्यादा बेहतर होता है,
इसलिए ज़िन्दगी में ऐसे लोगो को चुने,
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो.
कुछ लोग दिल के इतने करीब होते है,
उन्हें देखते ही चेहरे पर स्माइल आ जाती है..!!
Love Quotes In Hindi For Girlfriend
दिल को तेरी ही तमन्ना दिल को है तुझसे ही प्यार,
चाहे तू आये या न आये हम करेंगे इंतजार..!!
जब ना थी मोहब्बत तो सामने आते थे,
अब मोहब्बत हो गई तो दिखते भी नहीं है..!!
प्यार तो दो खूबसूरत दिलों के बीच में होता है,
दो खूबसूरत लोगों के बीच में नहीं..!!
प्यार किया नहीं जाता,
प्यार तो बस हो जाता है..!!
Romantic Love Quotes in Hindi
बेचैन दिल को और बेचैन ना कर,
इश्क़ करना है तो कर एहसान ना कर..!!
अब तू मेरे पास रहे या ना रहे,
बस तेरी यादों से ही मोहब्बत है..!!
तुम दूर मत जाना हम तो जी लेंगे तुम्हारे यादों के सहारे,
पर यह यादें मुझे जीने नहीं देगी..!!
जिनका मिलना किस्मत में ना हो,
उनसे मोहब्बत कमाल की होती है..!!
इतना तो किसी ने तुम्हे चाहा भी नही होगा,
जितना मैंने सिर्फ सोचा है तुम्हे..!!
मुझे छोड़कर वो खुश है तो शिकायत कैसी,
अब मै उसे खुश भी ना देखूं तो मोहब्बत कैसी..!!
काश तू आए और मुझे गले लगा कर कहे,
यार अब मेरा भी दिल नहीं लग रहा तेरे बगैर..!!
मुझे तेरा साथ ज़िंदगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए..!!
जिंदगी की राहें तब आसान हो जाती है,
जब परखने वाला नहीं समझने वाला हमसफ़र हो..!!
जरूरी नहीं है की इश्क बाहों के सहारे मिले,
किसी को जी भर के महसूस करना भी मोहब्बत है..!!
तेरी इक मुस्कान पर मैं खुद को लुटा दूँ,
तू सोच भी न सके तुझे मैं इतना प्यार दूँ..!!
किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है,
और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है..!!
धड़कने आजाद है पहरे लगा कर देख लो,
प्यार छुपता ही नहीं तुम छुपाकर देख लो..!!
लफ्जों में कहाँ लिखी जाती है बेचैनियां ये मोहब्बत की,
मैंने तो हर बार तुम्हे दिल की गहराइयों से पुकारा है..!!
गजब की मोहब्बत थी उसकी आँखों में,
महसूस तक नहीं होने दिया की वो छोड़ने वाला है..!!
कोई नाम नही इस रिश्ते का मगर,
मेरे लिए बहुत खास हो तुम..!!
तेरा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है के,
दिल करता है दिन भर तुझे तंग करता रहूँ..!!
होश बालो को खबर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है,
एक बार इश्क करके देखिये जिंदगी क्या चीज़ है..!!
दूरी मायने नहीं रखती
जब दो दिल एक दूसरे के लिए वफादार हो..!!
मेरी मोहब्बत है वो कोई मजबूरी तो नहीं,
वो मुझे चाहे या मिल जाये ऐसा कोई जरुरी तो नहीं..!!
Love Quotes In Hindi For Boyfriend
काश तुम कभी ज़ोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ..!!
अच्छा लगता है जब मेरे बिना कुछ कहे,
बस मुझे देख कर तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं..!!
दुनिया मे पैर भिगोये बिना समुद्र तो पार किया जा सकता है,
पर आँखे भिगोये बिना प्यार नही किया जा सकता..!!
कहने को तो मेरा दिल एक है,
पर जिसको दिया है वो लाखों में एक है..!!
नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा,
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही।
ज़िन्दगी के हर मोड़ पर तुम साथ रहना,
चाहे दूर रहो पर हमेशा दिल के पास रहना।
सच्चा रिश्ता एक अच्छी पुस्तक जैसा होता है,
कितना भी पुरानी हो जाए,
फिर भी शब्द नहीं बदलते।
Heart Touching Sad Love Quotes in Hindi with Images
किसी को चाहने का कोई बहाना नहीं होता,
दिल लगाने से कोई दीवाना नहीं होता,
आशिक़ी सीखनी है तो हमसे सीखो,
मोहब्बत करने का मतलब सिर्फ उसे पाना नहीं होता।
उसकी मोहब्बत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन,
दिल करता है के उम्र भर उसकी इंतज़ार करूँ।
इश्क कर लीजिये बेइंतहा किताबों से,
एक यही हैं, जो अपनी बातों से पलटा नही करती।
इश्क़ में सबसे ज़्यादा ज़रूरी है,
अपनी मोहब्बत को समय देना !
सुनो ! तुम मेरी वो आदत हो,
जिसे मैं चाह कर भी नहीं छोड़ सकता !
दुनिया की किसे परवाह है,
जब तुम साथ हो मेरे !
अगर मुझे रुला कर तुम ख़ुश हो,
तो मैं सारी उम्र रोने को तैयार हूँ !
अगर तुम वजह न पूछो तो एक बात कहूं,
बिना तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता !
प्यार तभी कामयाब होता है,
जब दोनों एक दूसरे के साथ ख़ुश हो !
हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी
पागल तेरे सिवा मैं अपनी चॉक्लेट किसी को न
दूँ, दिल तो बहुत दूर की बात है !
तुम्हें देखा तो मोहब्बत भी समझ आई,
वरना इस लफ्ज़ की तारीफ सिर्फ ही सुना करते
थे हम !
सुनो तुम वही हो न !
जो कभी मेरे थे !!
मोहब्बत में शक और गुस्सा वही करते है !
जो आपको खोने से डरते है !!
इलाज न ढूंढ सका कोई इश्क़ का !
क्योंकि दवा मर्ज़ की होती है इबादत की नहीं !!
कभी कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होती !
लोग साथ रह कर भी बिछड़ जाते है !!
बहुत तकलीफ देता है कभी कभी !
तेरा होके भी न होना !!
खींच लेती है मुझे उसकी मोहब्बत फिर से !
वरना मैं बहुत बार मिला हूँ आखरी बार उससे !!
बहुत मुश्किल से मिलता है वो एक दिल !
जो मोहब्बत निभाने वाला हो !!
कहते है हर चीज़ की एक इन्तेहा होती है !
फिर ये मोहब्बत क्यूँ बेइंतेहा होती है !!
नादान है वो बहुत ज़रा समझाइए उसे !
बात न करने से मोहब्बत कम नहीं होती !!
प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लंबी और
बिछड़ जायें तो यादें लंबी।
प्यार हो तुम मेरे मेरी ख़ुशी हो
और ये ख़ुशी ज़िन्दगी में कम भी न होगी।
फ़िज़ा पर असर हवाओं का होता हैं,
मोहब्बत पर असर अदाओं का होता है,
कोई ऐसे ही किसी का दीवाना नहीं होता,
कुछ कसूर निगाहों का भी होता है।
दिल लगाने की चीज़ नहीं होती,
इश्क़ करने की वजह नहीं होती,
जब एक दफा मोहब्बत हो जाए,
फिर मोहब्बत हर किसी से नहीं होती।
जिनका मिलना किस्मत में ना हो,
उनसे मोहब्बत कमाल की होती है..!!
Heart Touching Love Status In Hindi
हम तेरे प्यार में कुछ ऐसा कर जाएंगे,
लोग देखेंगे तुझे और याद हम आएंगे..!!
इश्क़ किसको कब हो जाए अंदाजा नहीं होता,
ये वो घर है जिसका दरवाजा नहीं होता..!!
मोहब्बत साथ हो ये ज़रूरी नहीं,
मोहब्बत ज़िंदगी भर हो ये ज़रूरी है..!!
रिश्ता दिल से होना चाहिए शब्दो से नही,
नाराजगी शब्दो मे होनी चाहिए दिल मे नही..!!
हम तो आप के प्यार में हद से गुजर जायेंगे,
अगर आप न मिले जिंदगी में तो सच मुच कुछ कर जायेंगे..!!
वो भी एक दिन किसी और के हो जायेंगे जो कहते है,
कि तुम्हारे अलावा जिंदगी में कोई आ ही नहीं सकता..!!
प्यार की नीव हमेशा भरोसा और सम्मान पर टिका होता है..!!
मैंने जिंदगी में दोस्त नहीं ढूंढे,
मैंने एक दोस्त में जिंदगी ढुंढी है..!!
इश्क मे मौत से डरता कौन है,
प्यार तो हो जाता है करता कौन है,
आपके लिए तो पूरी दुनिया है कुर्बान,
और आप कहते हो की आपकी फिकर करता कौन है.
प्यार पर सुन्दर विचार
उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी,
उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी,
एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत सी हो गयी.
जिंदगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे.
कैसे कहू की अपना बना लो मुझे,
निगाहों मे अपनी समा लो मुझे,
आज हिम्मत कर के कहता हुँ,
मै तुम्हारा हुँ अब तुम ही संभालो मुझे.
love quotes in hindi for girlfriend
किसी को अपनी पसंद बनाना,
कोई बड़ी बात नहीं..
पर किसी की पसंद
बन जाना बहुत बड़ी बात है..!
एक फूल कभी दो बार नही खिलता,
ये जनम बार बार नही मिलता,
जिंदगी मे तो मिल जाते है हजारो लोग,
मगर दिल से चाहनेवाला बार बार नही मिलता.
लव कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज
अपने लोगों के बीच रहकर भी हम उसी शक्स को याद करते हैं,
जिसे हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।
तुझसे रिश्ता बहुत खास है,
तू मिले ना मिले ये तो मुकद्दर की बात है।
रात होगी तो चाँद दुहाई देगा,
ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा,
ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना,
क्योंकि यहाँ एक आँसू भी गिरा तो सुनाई देगा।
तन्हाई में मुस्कराना भी इश्क है,
और इस बात को छुपाना भी इश्क़ है।
कमाल की चीज है,
ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है,
पर कभी खत्म नही हो सकती।
हर किसी को उतनी जगह दो दिल में,
जितनी वो आपको देता है,
वरना या तो खुद रोओगे,
या वो आपको रुलाएगा।
प्यार तो दो खूबसूरत दिलों के बीच में होता है,
दो खूबसूरत लोगों के बीच में नहीं।
कुछ लोग दिल के इतने करीब होते है,
उन्हें देखते ही चेहरे पर स्माइल आ जाती है।
प्यार किया नहीं जाता,
प्यार तो बस हो जाता है।
प्यार की नीव हमेशा भरोसा
और सम्मान पर टिका होता है।
हर ख़ुशी से खुबसूरत तेरी शाम करू,
अपना प्यार मैं सिर्फ तेरे नाम करू,
मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी,
हर बार मैं ये ज़िन्दगी तेरे नाम करू.
उनकी जब मर्जी होती है,
तब वो हमसे बात करते है,
हमारा पागलपन तो देखिये हम पूरा दिन,
उनकी मर्जी का इंतजार करते है.
दिल को तेरी ही तमन्ना,
दिल को है तुझसे ही प्यार,
चाहे तू आये या न आये,
हम करेंगे इंतजार.
हर शाम से तेरा इजहार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा दिदार किया करते है,
दिवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते है.
किसी एक से करो प्यार इतना की,
किसी और से प्यार करने की गुंजाईश न रहे,
वो मुस्कुरा दे आपको देखकर एक बार,
तो ज़िंदगी से फिर कोई ख्वाहिश न रहे.
दूर होते हुए भी प्यार का रिश्ता निभाते हो तुम,
ना जाने कैसे दिल को लुभाते हो तुम,
ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का,
जो दिल को इतना याद आते हो तुम.
चाँद निकलेगा तो दुआ मांगेंगे,
अपने हिस्से मे मुकद्दर का लिखा मांगेंगे,
हम तलबगार नही दुनिया और दौलत के,
रबसे सिर्फ आपकी वफा मांगेंगे.
प्यार की गहराई की सीमा तब पता चलती हैं,
जब बिछड़ने का समय होता हैं !!
तुम्हारे सिवा मुझे कोई भी नहीं चाहिए
बस तुम ही हो जो भी हो। ..
मिलने को तो मिलते हैं दुनिया में कई चेहरे,
लेकिन तुम सी मोहब्बत हम खुद से भी न कर पाए !!!
हमारी लाइफ में कुछ लोग ऐसे होते है
जिनसे कितनी भी बात कर लो मगर मन नहीं भरता
ये इश्क़ हैं जनाब इसे अधूरा ही रखिये,
पूरा हुआ तो भुला दिया जायेगा!!
अपने दिल का password बता दो
मुझे मोहब्बत install करनी है। ..
चलो पूरी कायनात का बटवारा करते हैं !
तुम सिर्फ मेरे बाकी सब तुम्हारा !!
नादानियाँ भी जरुरी है इश्क में, समझदार
मोहब्बत तो अक्सर अधूरी रह जाती है
सच्चे इश्क़ में अलफ़ाज़ से ज्यादा,
अहसास की अहमियत होती हैं!!
अपना ख्याल रखा करो,
एक ही तो कार्टून हो तुम मेरे पास
FAQ About Love Quotes In Hindi
which are the most use love quotes in hindi?
मैं उससे प्यार करता हूं, और इसी पर मेरा सबकुछ शुरू और खत्म होता है।
Top 3 popular love quotes in hindi?
जरूरी नहीं है की इश्क बाहों के सहारे मिले,
किसी को जी भर के, महसूस करना भी मोहब्बत है।
किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है
और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है।
काश पल भर के लिए रुक जाए ये सारी हलचलें,
और कोई आवाज़ ना हो इक तेरी धड़कन के सिवा।