
तलाश उसकी हैं, जिसके बाद किसी और की तलाश ना रहे

कुछ अधूरा था जो पूरा हुआ ही नहीं, कोई था मेरा जो मेरा हुआ ही नहीं

इश्क उसी से करो जिसमें कमियां हज़ार ये खूबियों से भरे चेहरे इतराते बहुत है…

करने को नहीं, निभाने को प्यार कहते हैं

मेरे नाम के साथ तेरे नाम का सहारा चाहिये, समझ गए ना तुम, या कुछ और इशारा चाइये…

कोई अजनबी ख़ास हो रहा है…. लगता है मोहब्बतें एहसास हो रहा है

वक्त मेरा हो या ना हो, मैं तोह हर वक्त तेरा हु