
वक्त एक सा नहीं रहता सुन लो, उन्हें भी रोना पड़ता है जो औरो को रुलाते हैं

जिंदगी में चुनौतियाँ हर किसी के हिस्से नहीं आती, क्यूंकि किस्मत भी किस्मत वाली को ही आजमाती है

गंगा जैसे बह रहे थे हम, साली दुनिया तो हाथ धोने लगी

सारी खुशियाँ मिले उसे,
जिसने मेरा सुकून छीना है…!!!

किसीको मनाने से पहिले यह ज़रूर जान लेना, वोह तुमसे नाराज़ हैं या परेशान

जो तुमसे तुम्हे ही गिड़गिड़ा कर मांग रहा था,
वो लड़का लाडला था अपने घर का

प्यार की जरूरत तो है…
पर इतनी भी नहीं की घंटो तक reply का इंतजार करना पड़े..

कोई तो करता होगा हमसे खामोश मोहब्बत, हम भी किसी की अधूरी मोहब्बत रहे होंगे।

गलतियां बहोत सी की है मैंने, पर इरादें कभी ग़लत नहीं थे मेरे