
छोटी छोटी बातें दिल में रखने से, बड़े बड़े रिश्ते कमज़ोर हो जातें हैं

अकेला रहता हूं,
बादशाह की तरह

खुद को इतना क़ाबिल बनालो की, उन्हें एहसास नही पता हो

पैर नहीं हाथ खीचों,
शायद अपना कोई उपर आ जाए

तेरे इश्क का सुरूर था जो खुद को बर्बाद किया, वरना दुनिया मेरी भी दीवानी थी

सबर कर तुझे वही मिलेगा, जो तेरे लिए बेहतर होगा

कैद करके तेरे चहेरे को,
मेरी आँखों ने खुदकुशी कर ली