
हमने सहा ज़्यादा है, तुम्हें बताया कम है

इन्सानों का मेला है लेकिन, हर शख्स अकेला है..!

दो जो tumse बात करने को तरस जाया करता था कभी, अब उस लड़के में Sabar आ गया है

जिंदगी उस दौर से गुज़र रही है, जहा दिल दुखता है और चेहरा हंसता है…

भूल जाने का मशवरा और जिन्दगी बनाने की सलाह, ये कुछ तोहफे मिले थे, उनसे आखिरी मुलाकात में !

पलट कर देखना मुझे सिर्फ़ तस्वीरों में अच्छा लगता है ज़िन्दगी में नहीं…..
