
बहुत तकलीफ़ होती हैं जब आप योग्य हो पर तक़दीर आपकी योग्यता ना समझें

जब तक खुद पर ना गुजरे….. एहसास और जज्बात मजाक ही लगते हैं।

तुमने सिर्फ़ इश्क़ सुना है, पढ़ा है, देखा है, हमने इश्क़ किया है, जिया है, हारा है, सहा है

कुछ उसे भी duriyan पसंद आने थीं, कुछ मैंने भी वक़्त मांगना छोड़ दिया..!!

जिंदगी में यादें बनाओ यादों को जिंदगी नहीं…

लोग दीवाने बनावट के, हम कहां जायें यह सादगी लेकर..

सोच समज के दिल की बातें करा करों, लोग पीठ पीछे मज़ाक बहुत उड़ाते हैं