
ना दोस्ती मिली, ना प्यार मिला, हर मोड़ पे एक मतलबी यार मिला…

कुछ लोग वादें नही करते, लेकिन निभा बहुत कुछ जाते हैं

सुखे पत्तो की तरह बिखरे हुए हैं हम किसीने समेटा भी, तो सिर्फ जलाने के लिए

अगर मोहब्बत उनसे ना मिले जिन्हें आप चाहते हो, मोहब्बत उन्हे जरूर देना जो आपको हो..!!

रूठने मनाने मैं कब इश्क़ मर गया, पता ही नहीं चला

दिखावा मत कर शहर में शरीफ होने का, लोग खामोश तो है पर ना समझ नहीं!

ख़ैर तुम तोह तुम हो,
मुझे तो तुम्हारे नाम के लोग भी अच्छे लगते हैं