Krishna Quotes In Hindi | राधे कृष्ण स्टेटस (copy-Paste)

हमने आज Krishna भागवान के जो सुविचार Krishna Quotes In Hindi ये सब हमारे ब्लॉग में ऐड किया हे. Krishna भगवान को सिर्फ भारत में नहीं तो पूरी दुनिया में जाना जाता हे. Krishna भागवान के चाहने वाले बोहत मात्रा में लोग हे. अर्जुन ने Krishna भागवान के विचारो का अनुसरण करके महाभारत में कौरवो को हराया था. इस पेज पर आपको radha krishna quotesin Hindi, sri Krishna motivational quotes in Hindi, Krishna भगवान के quotes आपको इस पेज पर मिलेगा यदि आपको ये पेज अच्छा लगे तो जरूर कमेंट कीजिये धन्यवाद्.

Radha krishna Quotes in Hindi

प्रेम वो नहीं इज़हार किया जाये प्रेम तो वो है जो
महसूस किया जाये प्रेम वो नहीं जो पाया जाये
प्रेम तो वो है जो जिया जाये।

पलके झुके और नमन हो जाये मस्तक झुके और वंदन हो
जाये ऐसे नज़र कहा से लाऊ की तुझे याद करू और
तेरे दर्शन हो जाये।

कितना बेबस हो जाता है इंसान जब किसी
को खो भी नहीं सकता और उसका हो भी नहीं सकता।

संसार तुम्हे नहीं पकड़ता तुमने ही संसार को पकड़ा है
मकान टुटा जाते है तो तुम रोते हो लेकिन जब तुम चले
जाओगे तो मकान से एक भी अंशु नहीं गिरेगा मकान
को कुछ फर्क नहीं पड़ता।

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका
गोरीजैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।

बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख कान्हा तेरे वृंदावन धाम में हैं,
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में हैं।

हे कान्हा..पलकों पर आ रुका है
समुन्दर खुमार का,कितना अजब नशा है तेरे इंतज़ार का .

श्री कृष्ण कहते है मनुष्य को जीवन में श्रेष्ट बनने का प्रयास आवश्य
करना चाहिए परन्तु जीवन में हमेशा उत्तम ही रहना चाहिए।

पलके झुके और नमन हो जाये मस्तक झुके और
वंदन हो जाये ऐसे नज़र कहा से लाऊ की तुझे याद
करू और तेरे दर्शन हो जाये।

प्रेम की दावा बहुत लोग करते है लेकिन प्रेम की शक्ति
उन्हें प्राप्त होती है जो बिना किसी भय के प्रेम निभाने
का सहस रखते हैं।

best krishna quotes in hindi 2021

अगर किसी को सदा सदा के लिए खोना नहीं चाहते
तो समय समय पर उससे दूरी बनाए रखना आवश्यक होता है।

Shri krishna Inspirational Quotes In Hindi

अच्छे लोगों की कृष्ण परीक्षा बहुत लेता है,
परंतु साथ नही छोड़ता
और बुरे लोगों को कृष्ण बहुत कुछ देता है,
परंतु साथ नही देता।

जिंदगी में दो लोगों का होना बहुत जरूरी है,
एक कृष्ण जो ना लड़े फिर भी जीत पक्की कर दे,
दूसरा कर्ण जो हार सामने हो फिर भी साथ ना छोड़े।

तू करता वही हैं, जो तू चाहता हैं,
होता वही है जो मैं चाहता हूँ,
तू वही कर जो मैं चाहता हूँ ,
फिर होगा वही, जो तू चाहता हैं।

रो पड़े कृष्णा ने कहा मैंने तो सब की सुनता हूँ,
पर मेरा कौन सुनता है,
इंसान गलत कार्य करते समय बाय-दाये,आगे, पीछे चारों तरफ देखता है,
बस ऊपर देखना भूल जाता है।

श्री कृष्ण कहते है की जन्म लेने वाले के लिए मृत्यु उतनी ही निश्चित है,
जितना कि मृत होने वाले के लिए जन्म लेना,
इसलिए जो अपरिहार्य है उस पर शोक मत करो।

भरोसा अगर खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और दूसरों पर रखो तो कमज़ोरी बन जाती है,
आप कब सही थे इसे कोई याद नही रखता है,
लेकिन तुम कब गलत थे इसे सब लोग याद रखते है।

मैं किसी के भाग्य का निर्माण नहीं करता
और ना ही किसी के कर्मो के फल देता हूँ।

मनुष्य कितना भी गोरा क्यों ना हो परंतु उसकी परछाईं सदैव काली होती है,
“मैं श्रेष्ठ हूँ” यह आत्मविश्वास है,
लेकिन “सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूँ” यह अहंकार है।

मैं सभी प्राणियों को सामान रूप से देखता हूँ,
ना कोई मुझे कम प्रिय है ना अधिक,लेकिन जो मेरी प्रेमपूर्वक आराधना करते हैं,
वो मेरे भीतर रहते हैं
और मैं उनके जीवन में आता हूँ।

तुम्हारा क्या गया, जो तुम रोते हो?
तुम क्या लाए थे, जो तुमने खो दिया?
तुमने क्या पैदा किया था, जो नाश हो गया?
न तुम कुछ लेकर आए, जो लिया,
यही से लिया,
जो दिया, यही पर दिया,
जो लिया, इसी (ईश्वर) से लिया, जो दिया, इसी को दिया।

यदि आप किसी के साथ मित्रता नहीं कर सकते हैं,
तो उसके साथ शत्रुता भी नहीं करना चाहिए।

मेरे भी कई जन्म हो चुके हैं,
तुम्हारे भी कई जन्म हो चुके हैं,
ना तो यह मेरा आखिरी जन्म है
और ना यह तुम्हारा आखिरी जन्म है।

Lord Krishna Quotes In Hindi

जो हैं माखन चोर, जो हैं मुरली वाला,
वही हैं हम सबके दुःख हरने वाला।

भाग्यवान वह होते हैं, जो राधा कृष्ण
के दरबार में शीश झुकाते हैं।

कर्म का धर्म से अधिक महत्व है
क्योंकि धर्म करके भगवान से माँगना पड़ता है
पर कर्म करने पर भगवान स्वयं फल देता है।

इंसान कर्म करने में मनमानी कर सकता है।
लेकिन फल मांगने में नहीं।

कृष्ण कहते हैं, अहंकार मत कर
किसी को कुछ भी देकर,
क्या पता – तू दे रहा है या पिछले जन्म का कर्जा चुका रहा है।

मंज़िलें मुझे छोड़ गई,
रास्तों ने संभाल लिया।
जा, जिंदगी तेरी जरूरत नहीं, कृष्ण ने मुझे संभाल लिया।

इस भौतिक संसार का यह नियम है
जो वस्तु उत्पन्न होती है, कुछ काल तक रहती है
अंत में लुप्त हो जाती है चाहे वे शरीर हो, फल हो ।

तुम कृष्णा की तलाश करो
कृष्णा स्वयं तुम्हें ढूंढ लेंगे।

कृष्ण कहते हैं जैसे, प्राणी अपने पुराने कपड़ों उतार कर फेंक देता है,
नए को धारण करता है, उसी प्रकार यह आत्मा पुराने
शरीर से त्याग करके नया शरीर प्राप्त करती हैं।

Shri krishna motivational Quotes In Hindi

जिस दिन हमारा मन राधा कृष्णा को याद करेगा
उसमें दिलचस्पी लेगा, उसी दिन से
परेशानियां आना बंद हो जाएगी।

कृष्ण कहते हैं जब – जब संसार में धर्म की हानि होगी,
अधर्म की विजय। तब – तब मैं इस पृथ्वी पर अवतार लूंगा।

कृष्ण कहते हैं कि मनुष्य अपने कार्यों के अनुसार ही,
उन्नति व अवनति प्राप्त करते हैं।
यह जीवन अगले जीवन की तैयारी है
मनुष्य को सदा अच्छे कार्य करने चाहिए।

कृष्ण कहते हैं, इस जगत में मनुष्य भौतिक वस्तुओं का
भोग कर सकता है। अगर वे चाहे तो सब कुछ छीन सकते हैं।
मनुष्य कुछ भी नहीं कर सकता।

राधा कृष्ण की कृपा पाने के लिए,
हृदय में भक्ति जगाना होगा।
जिसमें यह भक्ति जागृत है, वह बड़ा भाग्य वान है।

तुमने यदि किसी वस्तु की इच्छा की,
यदि वह इच्छा कृष्ण के अनुकूल नहीं है
तो उस कार्य में सफलता नहीं मिलेगी।

कृष्ण कहते हैं यह बात हमेशा याद रखो,
कैसे भी हालात हो, किसी प्रकार का अन्याय, पाप या
किसी भी गलत बात का समर्थन नहीं करोगे,
चाहे वह पति या पुत्र

True Love Radha Krishna Quotes In Hindi

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं !!
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं !!

राधा मुरली-तान सुनावें
छीनि लियो मुरली कान्हा से
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें
राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी
कृष्ण को तान पे,नाच नचावें

राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा, जिस पर हो जाए !!
भगवान को पाए, मौज उड़ाए, सब सुख पाए !!

सांवरे तेरी मोहब्बत को, नया अंजाम देने की तैयारी हैं !!
कल तक मीरा दीवानी थी, आज मेरी बारी हैं !!

प्यार और तकदीर कभी साथ – साथ नहीं चलते
क्योकि जो तकदीर में होते है उनसे कभी प्यार नहीं होता
और जिससे हमे प्यार हो जाता है वह तकदीर में नहीं होता

रंग बदलती दुनियाँ देखी, देखा जग व्यवहार
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार

मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये !!
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये !!

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता !!
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता !!

कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी ना खायेगा
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था !!
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था !!

जिस पर राधा को मान हैं जिस पर राधा को गुमान हैं !!
यह वही कृष्ण हैं जो राधा के दिल पर हर जगह विराजमान हैं !!

हर पल, हर दिन कहता हैं कान्हा का मन
तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन

रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार !!
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार राधे राधे !!

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार !!
क्योंकि यही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार है !!

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था

प्रेम के दो मीठे बोल बोलकर खरीद लो हमें !!
कीमत से सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पडेगी

किसी को क्या बताये की कितने मजबूर है हम
एक तुम्ही को चाहा है हमने और तुम्ही से दूर है

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी

Good Morning Krishna Quotes In Hindi

घड़ी ठीक करने वाले तो बहुत हैं
पर समय तो मुरली वाला ही ठीक करता है

लाख रहे दूरियां तो क्या
याद दिल से किया जाता है
राधे राधे

तुम्हारी किस्मत का लिखा तुमसे कोई छीन नहीं सकता
अगर भरोसा है रब पर
तो तुम्हे वो मिलेगा जो तुम्हारा हो नहीं सकता
राधे राधे

आसमान पे घर बनाऊं ये मेरा मकसद नहीं
तेरे चरणों की धूल ही मेरे लिए जन्नत है
जय श्री कृष्ण

सुबह का पहला पल इस तरह हसीन हो
हाथ में चाय का कप और फ़ोन में तेरी तस्वीर हो
Good Morning

ज़िंदगी भर तो हुई गुफ़्तुगू ग़ैरों से मगर….
आज तक हम से हमारी न मुलाक़ात हुई….!!
Good Morning

जो बुरे वक्त में आपकी
कमियां गिनाने लग जाए
उससे बड़ा मतलबी इंसान
कोई नही है.
सुप्रभात

काश में तेरी आँखों कि तस्वीर बन जाऊँ…
तू मेरा मुकदर में तेरी तकदीर बन जाऊँ…
मेरी साँसे चले तो तेरी धडकने सुनकर…
काश में तेरे हाथों की लकीर बन जाऊँ…
Good Morning

प्रेम और आस्था दोनो पर ही किसी का जोर नही…!!
ये मन जहाँ लग जाए वही पर रब नजर आता है…!!
Good Morning

आपकी घड़ी को तो सुधारने वाले दुनिया में बहुत हैं,
लेकिन आपके समय को सुधारने वाले सिर्फ़ आप हैं
Good Morning

सुबह उठते ही होठों पे तेरा जायका,
और रात को सोते वक्त तेरा ख्याल आता है,
साहब नाम का तो पता नहीं मैं मोहब्बत कहता हूं,
लोग उसे चाय बोलते हैं।
Good Morning

राधे राधे जय श्री कृष्णा

रंग बदलती दुनिया देखी, देखा जग व्यवहार
दिल टूटा तब मन को भाया, ठाकुर तेरा दरबार

कोई तुम से सीखे,
मौजूद रहना मुझ में
Good morning

अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर…
स्वयं को हल्का कीजिये, क्योंकि ऊँचा
वही उठता है जो हल्का होता है
सुप्रभात

ख्वाहिश भले ही छोटी सी हो,
लेकिन उसे पूरा करने की जिद होनी चाहिये !
सुप्रभात

good morning krishna status copy paste

जीवन के प्रति जिस व्यक्ति के पास
सबसे कम शिकायतें हैं वही सबसे अधिक सुखी है
सुप्रभात

आपकी असली पहचान आपकी काबिलियत से होती है आपकी शक्ल सूरत से नही
सुप्रभात

भीड़ में सभी लोग अच्छे
नहीं होते और अच्छे लोगों
की कभी भीड़ नहीं होती
सुप्रभात

जब नादान थे तो
रोज ज़िंदगी के मजे लेते थे।
समझदार हुए तो
ज़िंदगी मजे ले रही हैं।
GOOD MORNING

संसार में ऐसी कोई भी
समस्या नहीं है जो आपके
मन की शक्ति से
अधिक शक्तिशाली हो।
सुप्रभात

कोई भी समस्या
इतनी बड़ी नहीं होती
कि जिंदगी ही
छोटी कर दे
Good Morning

स्नान से तन
दान से धन
सहशीलता से मन
और ईमानदारी से जीवन शुद्ध बनता है
सुप्रभात

मधुबन में भले कान्हा किसी गोपी से मिले,
मन में तो राधा के ही प्रेम के फूल खिले
सुप्रभात

प्यार में कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी
सुप्रभात

अधूरा है मेरा इश्क तेरे नाम के बिना
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना
राधे राधे

जय श्री कृष्णा
राधे राधे जी

ईश्वर के पास बहुत स्कीम है
भूकम्प, बाढ़,बारिश, तूफान
मनुष्य के पास केवल एक ही
स्कीम है…
सुप्रभात

रिश्ता दोनों का नेक है तभी राधा कृष्ण एक है
शुभ प्रभात

मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नहीं होता |
जिस इंसान के कर्म अच्छे होते है
उसके जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता ||
Good Morning

मित्र ,पुस्तक ,रास्ता और विचार
गलत हों तो गुमराह कर देते हैं और
यदि सही हों तो मंज़िल तक पहुँचा देतें हैं। – Suprabhat

radha krishna sad quotes in hindi

प्रतिशोध लेते समय मनुष्य अपने शत्रु के समान ही होता है..
परन्तु उसकी उपेक्षा कर देने पर वह उससे बड़ा हो जाता है..!!
“जय श्री कृष्णा”
सुप्रभात

एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करें जो आपको
सुबह बिस्तर से उठने के लिए मज़बूर कर दे – Good Morning

जो केवल अपना भला चाहता है वप दुर्योधन है
जो अपनों का भला चाहता है वो युधिष्ठर
और जो सबका भला चाहे वो “श्री कृष्ण है “
शुभ दिन

हमेशा खुश रहना चाहिए क्योंकि
परेशान होने से कल की मुश्किल हल नहीं होती बल्कि
आज का सुकून भी चला जाता है।

प्रेम भक्ति न छोड़िए
चाहे निंदा करे संसार
भक्ति में परम सुख हैं
पल पल सुमिरो नन्द कुमार
हरे कृष्ण

राधा सच्चे प्यार का मिलता ये इनाम
कान्हा से पहले जग ने लिया तेरा नाम
जय हो राधा श्याम

कोई भी महान व्यक्ति
अवसरों की कमी के
बारे में शिकायत नहीं करता…!!
सुप्रभात

ना धन पे नाज है
ना शोहरत पे नाज है
हम तो कृष्ण के दीवाने हैं इसी बात पे नाज है
सुप्रभात

संपन्नता मन की ही अच्छी होती है धन की नही क्योंकि…
धन की संपन्नता अहंकार देती है और मन की संपन्नता संस्कार..!!
सुप्रभात

ख़्वाहिशों से नहीं गिरते महज़ फूल झोली में , कर्म की शाख को हिलाना होगा …
न होगा कुछ कोसने से अंधेरें को , अपने हिस्से का दिया खुद ही जलाना होगा
सुप्रभात

Good Night Krishna Quotes In Hindi

नौकर रख लो हे श्याम
हमको भी एक बार
बस इतनी ही तनखाह देना
मेरा सुखी रहे परिवार
good night

हर खानदान में एक कोई होता है,
जो गरीबी रेखा को तोड़ कर आगे चला जाता है…
भगवान करें तुम्हारे खानदान में
शुरुआत तुम करों ….
good night

मत भागो किसी के पीछे,
जो जाता है उसे जाने दो,
आएगा वही वापस लौट कर भी,
खुद को ज़रा कामयाब तो होने दो.!
शुभ रात्रि

सुबह का आरम्भ हरी के चरणों में नमन के साथ
हरी कृष्णा जय जय श्री राधे

कभी रूठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे
मेरी जिंदगी है अब तेरे नाम सांवरे
राधे राधे

आप से मधुर संबंध ही मेरा सबसे बड़ा धन है और उन संबंधों को नमन है
राधे राधे

मन की सोच सुन्दर हो तो सारा
संसार ही सुन्दर लगता है
जय श्री कृष्ण

इतिहास कहता है कल सुख था
विज्ञान कहता है कल सुख होगा
लेकिन धर्म कहता है कि अगर
मन अच्छा है और दिल सच्चा है
तो हर रोज सुख होगा
राधे राधे

पूरे की ख्वाहिश में इंसान बहुत कुछ खोता है
भूल जाता है कि आधा चाँद भी खूबसूरत होता है
शुभ रात्रि

हे कान्हा
तुम्हे पाना जरुरी तो नहीं
तुम्हारा हो जाना काफी है मेरे लिए
good night

krishna good night quotes in hindi

कुछ लोग दुनिया में खुशबू की तरह
महसूस तो होते पर दिखाई नहीं पड़ते
शुभ रात्रि

रूबरू मिलने का मौका नहीं मिलता हर रोज
इसलिए शब्द से नमन कर लेता हूँ अपनों का
जय श्री कृष्ण

राधे राधे
आपका दिन शुभ हो
शुभ रात्रि

‘जिन्दगी’ का कोई रिमोट नहीं होता
उठो जागो और खुद बदलो !
good night

सपनों को पाने के लिए
समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है
शुभ रात्रि

shrii krishna quotes in hindi

अगर हम पाने की इच्छा रखते हैं, तो
कोशिश भी हमें ही करनी पड़ेगी..!
good night

कृष्ण के लिए खर्च की गयी कोई चीज़
कभी व्यर्थ नहीं जाती
चाहे सांस हो या वक्त
जय श्री कृष्ण

अधिक दूर से देखने की चाहत में
बहुत कुछ पास से गुजर जाता है।
शुभ रात्रि

सुबह में कोई मेरा सन्देश आये तो
यूं न समझना कि मैंने आपको परेशान किया है
इसका मतलब है कि आप वो ख़ास हैं
जिसे मैंने अपनी आँख खुलते ही याद किया है
जय श्री कृष्ण

अंतर्मन में संघर्ष और
फिर भी मुस्कुराता हुआ चेहरा
यही जीवन का श्रेष्ठ अभिनय है।

रंग बदलती दुनिया देखी, देखा जग व्यवहार
दिल टूटा तब मन को भय तेरा दरबार
शुभ रात्रि

वक्त मिले तो पढ़ लेना रिश्तों की किताब खोल कर,
दोस्ती हर रिश्ते में लाजवाब होती है
राधे राधे

परमात्मा भाग्य नहीं लिखता
बल्कि जीवन के हर कदम पर
हमारी सोच, हमारे बोल और हमारे कर्म ही
हमारा भाग्य लिख देते हैं
जय श्री कृष्ण

कर दिया है बेफिक्र तूने अब फिक्र कैसे करूँ,
फिक्र तो ये है कि तेरा शुक्र कैसे करूँ
जय श्री कृष्ण

क्या करेंगे तेरी तस्वीर का हम
तेरी सूरत हमें जबानी याद है
शुभ रात्रि

जब खोने के लिए कुछ भी ना हो
तब पाने के लिए बहुत कुछ होता है
good night

आपके जीवन में कुछ ऐसे नियम होने चाहिए ,
जिनसे आप किसी भी कीमत पर
समझौता नहीं करेंगे
तभी आप सफल होंगे
good night

मुकाबला ऐसे करो कि अगर हार भी जाओ तो
दूसरों की जीत से ज़्यादा तुम्हारी हार के चर्चे हो….
शुभ रात्रि

ज़ब दुनिया आपको
कमजोर समझे तो आपका जीतना
बहुत जरूरी हो जाता है .
good night

फोकस ऐसा रखो कि आपके और आपके सपनों के
बीच में कोई न आ सके !
good night

श्री कृष्ण के वचन और सुविचार

अपने संघर्ष करने की
क्षमता को बढ़ाओ,
सफलता मिलना तय है
शुभ रात्रि

जिंदगी ने मुझे एक चीज सिखा दी
अपने आप में खुश रहना और
किसी से कोई उम्मीद न रखना
good night

संतोष ही सबसे बड़ा धन है
जिसके पास संतोष है वह स्वस्थ है सुखी है
और सबसे बड़ा धनवान है
good night

किस्मत त मौका देती है
पर मेहनत त चौंका देती हैं…
शुभ रात्रि

इंतज़ार मत करो
जितना तुम सोचते हो…
जिंदगी उससे कहीं ज्यादा
तेजी से निकल रही है….
good night

जिस बात से डर लगता हो उस
क्षेत्र में अपना ज्ञान बढ़ाना आरंभ कर दें
डर भाग जायेगा
good night

ईश्वर की न्याय की “चक्की”
थोड़ी धीमी जरूर चलती है
पर पीसती बहुत “बारीक” है
शुभ रात्रि

अपने डर से हारकर
जीवन बिताने के बजाय अपने डरों
से जीतना सीखो
good night

बड़प्पन वह गुण है जो पद से नहीं संस्कारों से प्राप्त होता है
परायों को अपना बनाना उतना मुश्किल नहीं जितना
अपनों को अपना बनाएं रखना
शुभ रात्रि

2 thoughts on “Krishna Quotes In Hindi | राधे कृष्ण स्टेटस (copy-Paste)”

Leave a Comment