दोस्तों आप आत्मसन्मान से जेना हे आप चाहते हे की आपको सब प्यार से बात करे आपकी respect करे सब आपसे आदर से बात करे तो आप को उसके लिए आप के आत्म आत्म सम्मान होना चाइये.
इस लिए आप के लिए लाये हे best self respect जैसे आवर बहुत कुछ बेहतरीन सुविचार,विचार,status,quotes हिंदी में अच्छे लगे तो जरूर कमेंट में बता दे।

Self Respect Quotes In Hindi 2021
आप किसी की Respect करोगे तो वो
आपको और ज्यादा Respect करेगा
एक-दूसरे के लिए प्यार, आत्म-सम्मान और
रेस्परेक्ट खो देना अपने आप में मरने जैसा है
सभी से एक ही तरीके से बात करें,
चाहे वह कचरा साफ़ करने वाला हो या विश्वविद्यालय का अध्यक्ष।
इज़्ज़त वस्तु-विनिमय प्रणाली की
तरह है इज़्ज़त दो इज़्ज़त पाओ।
खुद पर अहंकार कर दूसरे को अपने सामने झुका देना गलत है
परन्तु दूसरे के अहंकार के आगे अपने आत्मसम्मान को झुका देना भी गलत है।
आप किसी की ज़िन्दगी में अहमियत रखे न रखे पर अपनी ज़िन्दगी में
अपनी अहमियत ज़रूर रखना क्योंकि आप हैं तो आपकी ज़िन्दगी है।
Self Respect Status In Hindi text
कभी-कभी यह भूल जाना बेहतर है की हम क्या महसूस करते हैं,
और यह याद रखना बेहतर है की हम किस चीज़ के योग्य हैं।
खुद से कभी झूठ न बोलना यह
सच्चा आत्म-सम्मान है।
उन लोगों को अपने हाल कभी मत बताओ जो
आपके हाल के आड़ में आपकी हैसियत जानना चाहते है।
एक वक़्त पर आ कर दौलत की भूख मिट जाती है पर
आत्म सम्मान की भूख इंसान को ज़िन्दगी भर रहती है।
सम्मान सभी के लिए सामान होना चाहिए
फिर चाहे उसका कार्य कुछ भी हो।
जिस तरह सफलता पाने के लिए अपने रास्ते खुद बनाने पड़ते हैं उसी तरह
पहले दूसरों की नज़रों में इज़्ज़त बनाने के लिए पहले अपनी नज़रों में इज़्ज़ात बनानी पड़ती है।
Self Respect Shayari In Hindi
कोई अमीर नहीं कोई गरीब नहीं खिलाता कोई
किसी को नहीं है सब अपने नसीब का खाते हैं।
अगर कोई वक़्त नहीं दे रहा तो कुछ
वक़्त अपने साथ गुजारिए अच्छा रहेगा।
किसी और की आँखों से अपनी ख़ूबसूरती का अंदाजा
मत लगाना खुदा ने तुम्हे कुछ सोच समझ कर ही ऐसा बनाया होगा।
उस महफ़िल में जाना छोड़ दीजिए
जहाँ की तालियां आप से रूठ रखीं हैं।
सफल लोगों की मैं प्रशंसा करता हूं, पर यदि वह सफलता क्रूर तरीके से प्राप्त की गई हो तो
मैं उन व्यक्तियों की तारीफ कर सकता हूं, पर उनका सम्मान कभी नहीं करूंगा
लोगों का तब ही सम्मान होता है
जब वह दूसरों का सम्मान करते हैं
Self Love Quotes Hindi
अपने ज्ञान से आप शक्तिशाली बन सकते हैं पर अपने चरित्र से आप सम्मान पा सकते हैं
यदि मनुष्य दूसरों का सम्मान नहीं करता है तो
उसमें और जानवरों में क्या फर्क रह गया-
खुद में सुधार करो, बहाने मत बनाओ। सम्मान को
खोजो ध्यानाकर्षण करने की कोशिश ना करो
सम्मान प्राप्त करने का रास्ता दोनों तरफ का होता है.
सम्मान पाने के लिए सम्मान देना भी पड़ता है
घमंड करना एक बुरी बात है,
पर आत्म सम्मान की भावना होना एक अच्छी बात है
जब आप छोटे हो तो बड़ों का सम्मान करें।
जब आप शक्तिशाली हो तो कमजोर की मदद करें।
जब आप गलत हो तो अपनी गलती स्वीकार करें क्योंकि
एक दिन जीवन में आप बूढ़े कमजोर और गलत होंगे
Self Respect Quotes in Hindi
जब भी आपका बॉस आपसे कोई बात
करें आपको उसका सम्मान करना है
सभी का सम्मान करो और किसी से मत डरो
सम्मान पाने के लिए किसी को मजबूर नही किया जा सकता है,
ना ही सम्मान की भीख मांगी जा सकती है।
यह कमाया जाता है और अपने आप ही प्राप्त होता है।
सम्मान उसका करना चाहिए जो उसके लायक हो।
उसका नहीं जो सम्मान मांगता हो
मुझे नये दोस्त बनाना पसंद है और मैं
विभिन्न कारणों से उनका सम्मान करता हूं
आपका लक्ष्य पसंद किया जाना नहीं..
सामान किया जाना होना चाहिए
आत्म-सम्मान पर अनमोल विचार Self Respect Quotes, Status, Shayari in Hindi
मेरा प्यार बिना शर्त के है पर मेरा
भरोसा और मेरा सम्मान नहीं।
हमें एहसास होना चाहिए कि आत्म
सम्मान आत्म निर्भरता के साथ आता है
हमें सबकी Respect करनी चाहिए..
पूजा नहीं
सम्मान एक दो-तरफा सड़क है,
यदि आप इसे प्राप्त करना चाहते हैं,
तो आपको इसे देना भी होगा
डर के आधार पर सम्मान से
ज्यादा घृणित कुछ भी नहीं है
मेरा दृढ़ विश्वास है कि लोकप्रियता की तुलना
में सम्मान बहुत अधिक महत्वपूर्ण है
सेल्फ रिस्पेक्ट कोट्स इन हिंदी Self Respect Quotes In Hindi
यदि आपके पास लोगों के लिए कुछ सम्मान हैं जैसा कि वे हैं,
तो आप उनको पहले से बेहतर बनने में मदद कर सकते हैं
जो इनाम के लिए नहीं ईमान के लिए कार्य करते हैं
उनके आत्म-सम्मान पर कभी भी आंच नहीं आती ।
जो बात नहीं करते बेवजह,
उनसे बेवजह बात करना बेवजह है।
ब्याज भले दो प्रतिशत ज्यादा देना पड़े
पर उधार अपनों से कभी मत लेना।
रिश्ते वही अच्छे हैं जहाँ
समझ होती है समझौते नहीं।
इन दो तरह के लोगों का कोई आत्म-सम्मान नहीं होता
, एक जो चुगलिया कर अफवाह फैलाते हैं,
और दूसरा जो हाथ पैर सलामत होने पर भी दूसरों के आगे हाथ फैलाते हैं।
best self respect quotes in hindi text copy paste
दूसरों के दिल से उतरने पर उतने घाव नहीं आते,
जितने अपनी नज़रों से नीचे गिरने पर आ जाते हैं।
लोग अपनी मुसीबतों को इतना बढ़-चढ़ा कर भीख
मांगते हैं की उनके आत्मसम्मान की बलि चढ़ जाती है।
किसने कहा गरीब का आत्म-सम्मान नहीं होता,
वो फटे कपड़ों में भी अपने हाल बढ़िया बताता है।
किसी का सम्मान करना आपके
व्यक्तित्व की गुणवत्ता को दर्शाता है।
आप किसी को आपका सम्मान करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते,
लेकिन आप अपमानित होने से इंकार जरूर कर सकते हैं।
सम्मान उनके लिए है जो इसके लायक है,
उनके लिए नहीं जो इसकी मांग करते हैं
Self Respect Quotes in Hindi 2021
उस आदमी की कोई विफलता नहीं हो सकती जिसने अपना साहस,
अपना चरित्र, अपना स्वाभिमान या अपना आत्मविश्वास नहीं खोया है। वह अभी भी एक राजा है।
जो महिलायें चाहती है, वही पुरुष भी चाहते हैं.
. वो है Respect
भले ही आप उनसे असहमत हो पर
दूसरों की राय का सम्मान करना चाहिए।
लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं इस से फ़र्क़ नहीं पड़ता
अपितु फ़र्क़ इस से पड़ता है की आप अपने बारे में क्या सोचते हैं।
कार्य करने के लिए कार्य मत कीजिए
अपने आत्म-सम्मान के लिए कार्य कीजिए।
ऐसी जगह से दाना-पानी लेना भी बंद कर
दो जहाँ से आत्म-सम्मान न मिले।
आत्मसम्मान पर अनमोल विचार Self Respect hindi
उस गली के चक्कर लगाना सही नहीं जहाँ के लोग
आप से अपना पीछा छुड़ाने के चक्कर में हो।
लालच उस दीमक की तरह है जो आपकी आत्म-सम्मान
की लकड़ी को खोखला कर देती है।
कभी कभी किसी की बात को अनसुना करना ज़रूरी है इसलिए नहीं की
आप उनकी इज़्ज़त उछाले बल्कि इसलिए की आप अपनी इज़्ज़त बचा लें।
आपके उसूल कितने बड़े हैं यह तब नज़र
आता है जब आप बहुत बड़ी मुसीबत में हों।
कमी ऐशो-आराम की चाहे जितनी भी
हो ईमान तो मैं अपना बेचने से रहा।
आज हर अपना अनजान दिखाई देता है शायद इसीलिए
मुझे उन से पहले अपना आत्म-सम्मान दिखाई देता हैं।
सेल्फ रिस्पेक्ट स्टेटस Self Respect quotes in hindi text
आत्म-सम्मान एक व्यक्ति के शरीर की आत्मा समान होता है
जिसकी आत्मा उसके शरीर से नक़ल जाती है समझ लीजिए वह अब जीवित नहीं है।
लोग सहारा तक़दीर का लेते हैं हार छुपाने में,
और बात फिर बाद में आत्म-सम्मान की करते हैं।
पैर पर छाले बहुत थे उस गरीब के फिर भी ना
जाने कैसे वो अपने दम पर खड़ा था।
लोगों से वैसा ही बर्ताव करो जैसा आप खुद के लिए चाहते हो।
लोगों से उसी तरह बात करो जैसा आप खुद के लिए चाहते हो। सम्मान कमाया जाता है दिया नहीं जाता हुसैन निशा
यदि हम प्यार और आत्मसम्मान खो देते हैं तो
ऐसा व्यक्ति मरा हुआ हो जाता है माया एंजलू
यदि आपको सम्मान नहीं मिलता है तो आप
किसी के लिए काम करना नहीं पसंद करेंगे
सेल्फ रिस्पेक्ट इन हिंदी Self Respect
दूसरों की बातें ध्यान पूर्वक सुनक
भी हम उन्हें सम्मान दे सकते हैं
यदि कोई बच्चा अपने माता-पिता का सम्मान नहीं करता
है तो वह किसी का सम्मान नहीं करेगा
दूसरों की बातों का सम्मान करने का यह मतलब
नहीं है कि खुद के विचारों का सम्मान ना करना
दूसरे लोगों को सम्मान देना और उनकी समस्याओं
को सुनने वाला सच में महान होता है
मैं तुमसे नफरत नहीं करता।
बस मैंने तुम्हारा सम्मान करना बंद कर दिया है
किसी भी चीज को पाने के लिए अपने मूल्यों से समझौता मत करो,
आत्मसम्मान सबसे बड़ी चीज होती है
आत्मसम्मान स्टेटस इन हिंदी Self Respect

प्रत्येक व्यक्ति चाहे वो किसी भी मूल का हो,
किसी भी धर्म का हो, Respect का हकदार है
अगर आप किसी से Respect चाहते हो तो सबसे पहले
अपनी और दूसरों की Respect करना सीखो
हमेशा अपने आसपास के लोगों की भावनाओं का सम्मान करो,
केवल दिखावा ही नहीं बल्कि दिल से Respect करो
आप वो चुनो जो आपको पसंद है,
लेकिन दूसरों की पसंद का भी सम्मान करें
बस एक साथ काम करने से एक टीम नहीं बनती है,
लेकिन एक दूसरे पर भरोसा करना, देखभाल करना,
मदद करना, सम्मान करना और स्वीकार करना पड़ता है।
हमेशा नेत्रहीन लोगों के लिए सम्मान दिखाएं क्योंकि
वे हमेशा लोगों को उनके रवैये से पहचानते हैं उनके चेहरे से नहीं
self respect quotes in hindi language
आपके बुरे व्यवहार के बाद भी जो
आपका सम्मान करते हैं, उनका सम्मान करते रहें
दूसरों का सम्मान जरूरी है।
पर अपना स्वाभिमान महत्वपूर्ण है।
सब से ऊपर खुद का सम्मान है।
सीमाओं की कमी सम्मान की
कमी को आमंत्रित करती है।
लोगों की भावनाओं का सम्मान करें।
आपके लिए चाहे इन सब का कुछ मतलब न हो पर उनके लिए ये सब कुछ हो सकता है
quotes about self respect 2021
हम जैसे भी हैं अच्छे हैं, बेईमानी की शानो-शोहकत की चकाचौंध से दूर बेनामी ही अच्छे हैं!
हर कोई अपने आप में एक आईने सा है,
लोग आपकी उतनी ही इज़्ज़त करेंगे जितनी आप अपनी इज़्ज़त करेंगे।
लोगो से सम्मान पाने का केवल एक ही तरीका
है की आप भी उनका सम्मान करना सीखे।
जीवन में चाहे कुछ भी बेकना पड़ जाये पर
याद रहे भूल से भी आत्मसम्मान ना बिक जाये।
जो इंसान मांगकर नहीं बल्कि मेहनत कर के
खाता हैं उस व्यक्ति का सम्मान समाज में बना रहता हैं।
आत्मसम्मान बढ़ाने के लिए आपको
सर्वप्रथम लोगो की सहायता करनी होगी।
hindi shayari on self respect
आत्मसम्मान को ऊँचा रखने के लिए आपको आर्थिक,
मानसिक और शारीरिक रूप से आत्मनिर्भर होना होगा।
चापलूसी करने वाला व्यक्ति कभी भी
अपना आत्मसम्मान समाज में ऊँचा नहीं कर पाता।
ज्ञान एक ऐसी चीज हैं जो व्यक्ति
का आत्मसम्मान अपने आप ही बना देता हैं।
क्रोध व्यक्ति के आत्मसम्मान को
निचे गिराने में ज्यादा समय नहीं लगाता।
जो खुद से मोहब्बत नहीं कर सकते वो
अपनी मोहबात से मोहब्बत फिर कैसे करेंगे।
क़ीमती चीज़ों की क़ीमत लगाई जाती है बाज़ार
में यह आत्म-सम्मान है साहब यह अनमोल है।
self respect quotes in hindi for whatsapp
कोई आप का सम्मान करें न करें यह दूसरों की मर्ज़ी है
पर लोग आपका निरादर न करें यह आपकी मर्ज़ी है।
लोग इतना मिलने के बाद भी बेवजह खुदा से फ़रियाद करते हैं,
सच तो यही है की लोग खुदा को भी मतलब के लिए याद करते हैं।
इसमें कुछ गलत नहीं की खुद को सबसे ख़ास मत समझो,
पर कम से कम खुद को बकवास मत समझो।
जीवन में अगर सबसे
मूलयवान कुछ हैं तो वो हैं आत्मसम्मान।
आत्मसम्मान को बरकरार रखना आसान नहीं होता है,
खास तौर पर उस दौर में जिस दौर में आत्मसम्मान से समझौता करने पर
आपको कोई भी चीज आसानी से मिल जा रही हो।
जिस प्रकार धन का दान करने से पहले आपके अपने लिए पर्याप्त धन होना
आवश्यक है उसी प्रकार दूसरों को सम्मान देने से पहले आपका खुद को सम्मान देना आवश्यक है।
self respect quotes in hindi language
जो अपने कार्य से शर्म करते हैं,
वह कभी अपने आत्म-सम्मान का निर्माण नहीं कर सकते हैं।
एक गौरवपूर्ण चरित्र के ढाँचे का निर्माण
उसूलों से बनाई ईंटो से होता है।
आत्म-सम्मान का अर्थ दूसरों को नीचे दिखा कर
खुद को श्रेष्ठ सिद्ध करना नहीं है।
ज़िम्मेदारियों का एहसास कर उन्हें एक ज़िम्मेदार व्यक्ति की तरह निभाना
आपको आत्म-सम्मान की अहमियत का अंदाजा करवा देगी।
आत्म-चिंतन आपको आत्म-सम्मान से अवगत कराती है।
आत्म-सम्मान और स्वार्थ में केवल एक बारीक़ रेखा का फ़र्क़
है जो केवल एक बुद्धिमान व्यक्ति की दृष्टि देखने में सक्षम है।
self respect quotes in hindi for girl dp
Respect की एक बड़ी उदहारण:
किसी को क्या और कैसे कहना है
शांतिपूर्ण रहें, विनम्र रहें, कानून का पालन करें,
सभी का सम्मान करें;
एक व्यक्ति को वहां सम्मान मिलता है जहां संबंध प्यार
के व्यापार पर नहीं बल्कि प्यार के आधार पर बनता है।
यह बात जान लो कि सामान का दरवाज़ा इतना छोटा हो
कि आपको इसमें से निकलने के लिए झुकना ही पड़ेगा
जो आपका अनादर करते हैं, उनका भी आदर करें
Respect ही वह सबसे बड़ा Gift
है जो आप किसी को दे सकते हो
स्वाभिमान कोट्स इन हिंदी Self Respect quotes in hindi
ऐसा व्यक्ति बनो जिसे respect मांगने की जरूरत न पड़े बल्कि उसे
respect मिले और वो उसे deserve भी करे
लोगों से वैसा ही व्यवहार करें जैसा आप अपने आप से चाहते हैं।
आप लोगों से वैसे ही बात करें जैसे आप चाहते हैं कि लोग आपसे करें।
Respect कमाई जाती है मांगी नहीं जाती
दूसरों की जिम्मेदारी, सम्मान और उनके
धार्मिक विश्वास भी स्वतंत्रता का हिस्सा है
ज्ञान आपको शक्ति देगा,
लेकिन आपका चरित्र सम्मान देगा
आत्म सम्मान कोई समान नहीं है जो
दुकानों पर मिल जाए इसे कमाना पड़ता है।
रोटी थाली में भले चार की जगह बस दो हो
लेकिन इज़्ज़त की हो वरना ना हो।
self respect quotes in hindi for boy
खैरात के साथ से इज़्ज़त का अकेलापन बेहतर है।
दुनिया क्या सोचती है अगर ये भी
हम सोचेंगे तो दुनिया क्या सोचेगी।
झुकना ज़रूरी है लेकिन इतना मत झुक जाना की
समाज में आपका कद छोटा लगने लगे।
बेईमानी के पैसों से इमारतें तो खड़ी हो जाती है,
पर अपनी नज़रों में ही अपनी इज़्ज़त बैठ जाती है
उसकी इज़्ज़त करने का एक मौका मत छोड़ो
जो तुम्हे बेइज़्ज़त करने का मौका नहीं ढूंढते।
मुसीबतों के दौरान अपने हौसलों के पंख
फैला लेना पर किसी के आगे हाथ मत फैलाना।
self respect quotes in hindi for girl text
ज़मीर बेच कर जो ज़मीन खरीद लेते हैं
उस ज़मीन पर कोई फसल नहीं उगती।
घर बनाने में वक़्त तो लगता ही है
जब पैसा इज़्ज़त की कमाई का होता है।
हर वक़्त खुद को सबसे ऊँचा समझना सही नहीं है कई दफा
बेहतर परिणाम के लिए खुद को बेइज़्ज़त करना भी ज़रूरी है।
आत्म-सम्मान के धागों से सिली गई
रिश्तों की बुनियादें कोई नहीं उधेड़ सकता।
अपना ही हाल इंसान ऐसा कर चूका है,
बस शरीर ज़िंदा है ज़मीर मर चूका है।
एक असली मर्द अपनी पत्नी को प्यार करता है, उसका सम्मान करता है,
उसका ख्याल रखता है और उसके प्रति वफादार रहता है
Self Respect Quotes With Images
परिवार के सदस्यों को जो रिश्ता जोड़े रखता है वह खून का रिश्ता नहीं होता,
बल्कि एक दूसरे के प्रति सम्मान दिखाने और साथ में जीवन की खुशियों को मनाने का रिश्ता होता है
मैं इस बात की फिक्र नहीं करता हूं कि तुम्हें क्या पसंद है क्या नापसंद।
मैं बस यही चाहता हूं कि एक इंसान की तरह मेरा सम्मान किया जाए
अच्छे रिश्ते इमानदारी और एक
दूसरे का सम्मान करने से बनते हैं
हर किसी की Respect करो लेकिन
अपने आप को नीचे गिरा कर नहीं
सुखी जीवन का रहस्य है सम्मान। अपने
लिए सम्मान और दूसरों के लिए सम्मान।
मजबूत संबंध बनाने में वफादारी और
सम्मान की अहम् भूमिका है
सेल्फ लव कोट्स हिंन्दी Self Love Quotes In Hindi
अपने से बड़ी उम्र के लोगों को
सम्मान करें और प्यार दें
जो आपसे प्यार करते हैं और Respect
करते हैं उन्हें प्यार करना और सम्मान देना न भूलें
यदि आप दूसरों का सम्मान नहीं करते हैं,
तो आप कभी भी आत्म-सम्मान महसूस नहीं करेंगे।
अपनी माँ का हमेशा सम्मान करें जिन्होंने
आपको चलना और बात करना सिखाया है।
अभिमानी और स्वाभिमानी में केवल इतना सा ही फ़र्क़ है की,
स्वाभिमानी व्यक्ति कभी किसी से कुछ मांगता नहीं है,
और अभिमानी व्यक्ति कभी किसी को कुछ देता नहीं है।
आत्म सम्मान ऐसा होना चाहिए की किसी की मदद करते वक़्त हमेश आगे रहे,
और मदद लेते वक़्त हमेशा पीछे।
attitude self respect quotes in hindi text Self Respect
आत्म-सम्मान का सही अर्थ है किसी भी
मुसीबत के आगे आत्म-समर्पण न करना।
किसी के ऊपर एहसान करना आपका आत्म-सम्मान दूसरों की नज़रों में बढ़ा देता है,
परन्तु एहसान कर जताना आपके आत्म-सम्मान का विनाश कर देता है।
आत्म-सम्मान की अहमियत वो जानते हैं जिन्होंने मंज़िल तक
पहुँचने के लिए किसी की सीढ़ियों का सहारा न लिया हो।

अगर तुम खुद को ही बेकार समझोगे तो
दुनिया तुम्हे कभी काम का नहीं समझेगी।
दूसरों को दबाने से आपके आत्म-सम्मान में नहीं
अपितु आपके कुकर्मों में वृद्धि होती है।
दूसरों के चश्मे से अगर अपने आत्म-सम्मान को देखोगे तो हमेशा आपको
धुंधला दिखाई देगा क्यूंकि सबकी आँखों की रौशनी एक समान नहीं होती है।
स्वाभिमान पर स्टेटस Swabhiman Par Status Self Respect
अगर आप अपना सम्मान बढ़ाना चाहते हैं तो पहले ऐसे
कर्म कीजिए जिनकी वजह से आप दूसरों का सम्मान करते हैं।
झूठ से परहेज़ और सच का सामना कर आप अपने
आत्म-सम्मान और आत्म-विशवास में वृद्धि कर सकते हैं।
कोई ऐसा कार्य कर लेना जिसमे कपड़ों पर दाग लग जाएं
परन्तु कोई ऐसा कार्य मत करना जिस से चरित्र पर दाग लग जाए।
आप खुद का सम्मान करेंगे तो
लोग भी आपका सम्मान करेंगे
खुद के लिए सम्मान हमारी नैतिकता का मार्गदर्शन करता है;
दूसरों के लिए सम्मान हमारे शिष्टाचार का मार्गदर्शन करता है।
आप किसी से कैसा व्यवहार करते हैं,
इस से आपका उसके प्रति सम्मान का पता चलता है।
Tags: Self Respect Status In Hindi, सेल्फ रेस्पेक्ट स्टेटस हिंदी, best self respect quotes in hindi, self respect hindi, self respect quotes in hindi language, love self respect quotes hindi.
top hashtagas for instagram
1 thought on “155+ Best Self Respect Quotes In Hindi आत्मसम्मान पर अनमोल विचार”