Crush Status: क्रश स्टेटस हिंदी में In this article you will find crush quotes status for copy paste, क्रश स्टेटस, Love crush quotes, sweet crush quotes and many more shayari quotes related to crush status quotes.

Best Crush Status Quotes In Hindi 2021
मुझे देख कर तेरी हैरानी लाज़मी है, इस दौर में इंसान कम ही मिला करते हैं।
मेरे दोस्तों ने पूँछा कैसी दिखती है, वो मैने हँसकर कहाँ अंदाजा लगा लो दोस्तों वो आईना नही आईना उसे देखता है।
कुछ तो बता ए-जालिम शाम, किस तरह जाऊ में उनके पास।
तुमको देखा तो मौहब्बत भी समझ आई, वरना इस शब्द की तारीफ ही सुना करते थे।
आपका मेरी आँखों में आंख डालके देखना जिससे मुझे कुछ हो जाता है। धड़कने तेज़ हो जाती हैं और पेट में जैसे तितलियाँ उड़ने लग जाती हैं ।
Best Crush Quotes Status In Hindi 2021
मेरे क्रश की वजह से मैं अधिकतर समय मुस्कुराता रहता हूँ और मुझे समझ ही नहीं आता मैं क्यों मुस्कुरा रहा हूँ ।
मैं वर्णमाला को पुन: व्यवस्थित करने के बारे में सोच रहा था। क्या आप मेरी सहायता करना चाहते हैं? मैं U और I को एक दूसरे के बगल में रखने की सोच रहा था।
अगर आपके लिए मेरा प्यार अपराध है, तो मैं अपराधी बनने के लिए तैयार हूं।
जिस रोज तेरे चाहने वालो को तू बेहद बुरी लगेगी, उस दिन भी तू हमे बेहद खूबसूरत लगेगी।
मेरी ज़िन्दगी में खुशियाँ तेरे बहाने से है, आधी तुझे सताने से है, आधी तुझे मनाने से है।
crush quotes status copy
दिल किसी से तब ही लगाना जब दिलों को पढना सिखलो, वरना हरेक चेहरे की फितरत में वफादारी नही होती।
रिश्ता दिल से होना चाहिए शब्दों से नहीं, नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं।
सब कुछ है लेकिन तेरे अलफाज नही, बिन तेरे अलफाज के कोई साज नही।
नाकाम थीं मेरी सब कोशिशें उसको मनाने की पता नहीं कहां से सीखी जालिम ने अदाएं रूठ जाने की।
हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ, आवाज़ से तेरी ज़ब ज़ब सुनी है, कमबख्त मोहब्बत ही हुई है।
secret crush quotes copy paste
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल अभी तो पलकें झुकाई है, मुस्कुराना अभी बाकी है।
Valentine तो बच्चै मनातै है, आपनी वाली तो Direct करवा चौथ मनेयैगी।
मेरी हर आदतौ से वाकिब होकर, मुझै ही उसने अपनी आदत बना रखा है।
लड़की चाहिए तेरे जैसी नखरेवाली वरना बहुत मिलती हे, सामने से लाइन मारने वाली।
दूरी ने कर दिया है, तुझे और भी क़रीब तेरा ख्याल आकर ना जाए तो क्या करूँ।
quotes for crush text copy paste
तकलीफें तो हज़ारों हैं, इस ज़माने में बस कोई अपना नजऱ अंदाज़ करे तो बर्दाश्त नहीं होता।
कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे, जिंदगी में अपनों का साथ कभी ना छूटे।
दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त उसकी बस एक बार वो कह दे कि मैं अमानत हूं तेरी।
नाजुकी उसके लब की क्या कहिये पखुंड़ी इक गुलाब की-सी है।
अजीब अदा है, ए यार तेरे दिल की नजरें भी उस पर हैं, नाराजगी भी उस से है।
Crush Status in Hindi for Boy
कई रिश्तों को परखा तो नतीजा एक ही निकला, जरूरत ही सब कुछ है, मुहब्बत कुछ नहीं होती।
मुझे मालूम था कि वो रास्ते कभी मेरी मंजिल तक नहीं जाते थे, फिर भी मैं चलता रहा क्यूँ कि उस राह में कुछ अपनों के घर भी आते थे।
किसने कहा पगली तुझसे की हम तेरी खूबसूरती पर मरते है, हम तो उस अदा पर मरते है, जिस अदा से तू हमे देखती है।
जिंदगी में कुछ न मांगा तेरे सीवा ओर जींदगी ने सबकुछ दीया तेरे सीवा।
मिल रहे हो न खो रहे हो तुम दिन ब दिन बेहद दिलचस्प हो रहे हो तुम।
best crush quotes for him copy paste
उसकी मुझे एक बात बहुत अच्छी लगती थी वो थी उसकी प्यारी सी मुस्कान … मुझे उसकी याद आती है।
पहली बार आपको देखते ही लगा कि क्या आप ही हो मेरी जिंदगी के हमसफ़र!
आपके पास आने से मेरी धड़कने तेज़ हो जाती हैं। आँखों में नूर आ जाता है और मेरी मुस्कान चमकती है।
उसकी इतनी सुन्दर आंखें थी, जिसे देखते ही खोने का मन करता है में भी खो गयी।
आज तो दिन बन गया, मैंने उसे देखा, और वह मुझे देखकर मुस्कुराया।
crush quotes for her text
उसका वादा भी अजीब था कि जिन्दगी भर साथ निभायेंगे, मैंने भी ये नहीं पुछा की मोहब्बत के साथ? या यादों के साथ।
हज़ारो मैं मुझे सिर्फ़ एक वो शख्स चाहिये, जो मेरी ग़ैर मौजूदगी मैं, मेरी बुराई ना सुन सके।
दिन हो या रात आपको ही याद करते हैं, हम।
यह कैसी लगन तुने हम को लगा दी है, सौचा था प्यास बुझेगी तुने और बढ़ा दी है।
आज ईमान मेरा थोड़ा खराब है, आँखों में है वो और हाथों में शराब है।
good morning quotes for crush
मैं खुश हूँ की आप मेरे जीवन में हैं, लेकिन मैं इस रिश्ते को दोस्ती से ज्यादा रखना चाहता हूं।
जब आप जानते हैं कि आप किसी को क्यों पसंद करते हैं, तो यह एक क्रश है। जब आपके पास कोई कारण या स्पष्टीकरण नहीं है, तो यह प्यार है।
मैं तुम्हारे लिए पागल हूँ और इस बात को सभी जानते हैं, लेकिन तुम नहीं …
तुम्हारी दोस्ती की मुझे चाह थी, और तुम्हारा प्रेमी बनने का मेरा सपना था ।
एक बार एक समय में, एक साधारण जीवन के बीच में, प्यार हमें कुछ विशेष दर्जा करवा देता है।
Best Crush Status for Whatsapp and Facebook in Hindi
नशा था तेरे प्यार का जिसमे हम खो गये तुम्हे भी नहीं पता चला कि कब हम तेरे हो गये।
इश्क न होने के सिर्फ दो तरीके हे, या तो दिल न बना होता या तुम ना बनी होती।
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल अभी तो पलकें झुकाई है, मुस्कुराना अभी बाकी है उनका।
न दो इल्जाम हमें की क्यों इतना घुरते है, हम तुमे! जाकर उससे पूछो क्यों इनता हशीन बनाया तुमे।
बिछड़ कर फिर मिलेंगे यकींन कितना था, था तो ख्वाब, मगर हसीन कितना था।
crush lovley quotes in hindi
सारी दुनिया पानी मे हे, लेकीन मेरा मन मेरी रानी मे हे।
बेशक तुम्हारे बिना ज़िन्दगी काट सकते हैं, लेकिन ज़िन्दगी जी नहीं सकते।
यूँ तेरा मुस्कुरा कर मुझे देखना, मानो जैसे सब कुछ कुबूल है तुझे।
हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी। ज़ब ज़ब सुनी है, कमबख्त मोहब्बत ही हुई है।
खामोश बैठे हैं, तो लोग कहते हैं, उदासी अच्छी नहीं और ज़रा सा हंस लें तो लोग मुस्कुराने की वजह पूछ लेते है।
quotes to impress crush
लज़्ज़ते ग़म बढ़ा दीजिये, आप फिर मुस्कुरा दीजिये।
tum उपर वाले से दुअ mang रहीं, हो और hum उपर वाले से tumhe

दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे, यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे, वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का! और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे।
इसी बात ने उसे शक मेँ डाल दिया हो शायद इतनी मोहब्बत उफ्फ कोई मतलबी ही होगा।
तेरी मोहब्बत को कभी खेल नही समजा, वरना खेल तो इतने खेले है, कि कभी हारे नही।
sweet crush quotes text
ज़िन्दगी गुजारने के लिए सिर्फ प्यार ही काफी नहीं, I Phone, Pizza, Coke, Biriyani, Ice Cream भी चाइये होती है।
यूं तो सब कुछ सलामत है, तेरी दुनिया में ए खुदा बस रिश्तें ही हैं, जो अब टूटे टूटे से नजर आते हैं।
बड़ी मुद्दत से चाहा है, तुझे! बड़ी दुआओं से पाया है, तुझे! तुझे भुलाने की सोचूं भी तो कैसे! किस्मत की लकीरों से चुराया है, तुझे।
चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका डर है, कहीं कह ना दे कि ये हक तुम्हें किसने दिया।
आप क्यों बार बार देखती हो आईने को नजर लगाओगी क्या मेरी इकलोती मोहब्बत को।
क्रश स्टेटस हिंदी में
दिखावे की महोब्बत से बेहतर हैं, हमसे नफरत किजिए जनाब हम सच्चे जज़्बातों की बड़ी कदर करते हैं।
हमें एक साथ होना चाहिए। अब की तरह। आप मुझे पसंद करते हैं, बेबी, और मैं आपको पसंद करता हूं। हम सिर्फ एक साथ क्यों नहीं हो सकते?
दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त उसकी बस एक बार वो कह दे कि मैं अमानत हूं तेरी ।
आपकी पहली नज़र ने मुझे आपका दीवाना बना दिया है, और आपकी हसी ने मुझे आपके प्यार मैं गिरफ्तार कर लिया और शायद इसका पता आपको लग गया।
मना की आप मुझसे दूर हैं, मगर मेरे दिल के बहुत करीब हैं, हम दिन हो या रात आपको ही याद करके ये दूरियां कम कर लेते हैं ।
Romantic Crush Status on Love in hindi
काश मैं आपसे सिर्फ यह पूछ पाता, आप मेरे बारे में क्या सोचते हैं?
यह बहुत ही प्यारा एहसास है कि जब मेरा फोन की रिंग बजती है तो मैं यही उम्मीद करता हूँ की ये फ़ोन आपकी तफ़ा से आया हो ।
आज आपने मुझे हाय कहा uff मैं तो जैसे मर गया।
मुझे सिर्फ आपसे बात करनी थी। मीठा मेरी कमजोरी है।
लोग कहते हैं की जुआ बुरी चीज़ है मैं कहता हूँ प्यार से बुरी चीज़ नहीं है क्यूंकि पैसे तोह आणि जनि चीज़ होती है, लेकिन आपको अपना दिल वापस नहीं मिल सकता है।
crush status in hindi 2 line
आप जानते हैं कि जब आपका दिमाग न कहे, बल्कि आपका दिल हाँ कहे, तो आपको महसूस होता है? यह गलत है लेकिन यह सही लगता है? कास हम साथ रह सकते।
हो सकता है, बस थोड़ा सा … मैं संभवतः आपके प्यार मैं पढ़ रहा हूं।
रिश्ता दिल से होना चाहिए शब्दों से नहीं, नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं ।
Excuse me क्या आप मुझे अपने दिल की तरह जाने वाला रास्ता बता सकते हैं ।
अगर मुझे दुनिया में किसी भी आदमी को चुनने का मौका मिलता, तब भी में आपको ही चुनती। आपमें वो सब है जो में चाहती थी।
Top Crush status for FB in Hindi
काश कि मैं वास्तव में जो सोच रही हूं, उसे अपने स्टेटस में डाल सकती।
मेरा Crush आपके लिए अजीब है आपको देखती हूँ … आपको देखनी के लिए शरमाती हूँ और अजीब तरह से देखती हूं …
तुम्हारे मुस्कुराने के तरीके को देखने के लिए मेरा दिल बेताब रहा है।
प्यार की किस्मत यह है कि यह हमेशा बहुत कम या बहुत अधिक लगता है।
ये दिल और दिमाग आपके बारे में ही सोचते रहते हैं ।
first crush shayari in hindi text
ऐसा नहीं है की मैं आपसे डरा हूँ मैं आपको अपनी भावनाएं बताना चाहता हूँ की मैं आपसे कितना पार करता हूँ मुझे डर तो इस बात का है कि आप कैसे प्रतिक्रिया दोगे।
मेरा पहला नाम और आपका अंतिम नाम एक साथ बहुत अच्छा लगेगा।
यह तो मेरे लिए बहुत अजीब सी बात हुई, मैं परेशान होने के बावजूद भी क्यों मुस्कराया था? अरे हाँ, मैंने आपको देखा था।
मेरी तो बस एक छोटी सी खवाइश है जो मैं आपसे सुनना चाहता हूँ ‘मैं भी आपको पसंद करता हूं।
कोई और तरीक़ा बताओ जीने का साँसे ले ले कर थक गया हूँ।
first time love shayari in hindi
शीशे में डूब कर पीते रहे उस जाम को कोशिशें तो बहुत की मगर, भुला न पाए एक नाम को।
कैद खानें है, बिन सलाखों के कुछ यूँ चर्चे है, तुम्हारी आँखों के।
सुनो ना सिर्फ इतना सा बता दो हमें, के किस तरह से पा लें तुम्हें।
वजह नफरतों कि तलाशी जाती है, मोहब्बत तो बेवजह ही हो जाती है।
वो रूठ्कर बोली तुम्हे सारी शिकायते हमसे ही क्यू हैं, हमने भी सर झुका कर बोल दिया की हमे सारी उम्मीदे भी तो तुम से ही हैं।
dear crush status in hindi
मेरे वजूद में ऐ काश तू उतर जाए मैं देखूं आईना और तू नजर आए तू हो सामने और वक्त ठहर जाए ये जिंदगी तूझे यूं ही देखते हुए गुजर जाए।
तू मुझमे कहाँ रहती हैं, मैं नहीं जानता मैं खुद में जहाँ भी जाता हूँ, तू ही तू मिलती हैं।
प्यार तो आज भी है, तूजसे है, यू ही नही रोज रोज तेरा DP देख लीयॉ करते हे।
बोलो ना ? तेरे बिना जी नहीँ सकते हम इसी बात का फायदा उठाते हो ना।
अगर में मर भी जाऊ तो उसे खबर ना करना यारो वो रों पडी तो ये DÏL फिरसे धड़क उठेगा।
flirting status for crush in hindi
उसने अपने मोबाइल पर मेरी Photo लगा रखी हैं, कोई पुछता है, कौन है, ये तो पगली कहती है, मेरे बाप का जमाई है।
लोग कहते हैं, समझो तो खामोशियाँ भी बोलती हैं, मैं अरसे से ख़ामोश हूँ वो बरसों से बेख़बर है।
अपनी मोहब्बत पर इस कदर यकींन है, मुझे की जो मेरा हो गया वो फ़िर किसी और का हो नही सकता।
कुछ वक्त निकाल लिया करो अपनो के लिए, वरना गैर तो होंगे काफी आपके पास मगर कोई अपना नही होगा।
मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता ये वो घर है, जिसका दरवाजा नहीं होता।
flirt shayari to impress a girl in hindi
ज़िंदगी में कितनी हैं, खुशियाँ ज़िन्दगी में ग़म भी हैं, कम क्या मिल के ग़मों को रुलायें आओ ज़िन्दगी को हसाये।
जब भी आपका कोई मैसेज आता है तो मेरी ख़ुशी का ढिकाना ही नहीं रहता।
मुझे यह बताने की इच्छा थी कि जब भी आप मेरे पास होते हैं, आप मुझे एक बेवकूफ की तरह इस्तेमाल करते हैं।
मुझे लगता है कि मेरा दिल किसी ने चुरा लिया है! इसके लिए मुझे आपकी जेब देखनी होगी …
एक असली क्रश का निशानी … यह है कि आप पहले प्यार में पड़ जाते हैं और उसके बाद क्रश मैं पढ़ने ककरणों को ढूढ़ते हैं हैं।
Latest Crush status in Hindi
बहुत कुछ बदला हैं, मैने अपने आप में लेकिन तुम्हें वो टूट कर चाहने की आदत अब तक नहीं बदली।
उसी से पुछ लो उसके इश्क़ की कीमत, हम तो बस भरोसे पे बिक गए।
बातों-बातों में दिल ले जाते हो देखते हो इस तरह जान ले जाते हो आदतों अपनी से दिल को धड़काते हो लेकर बाहों में, सारा जहान भुलाते हो।
लोगों ने रोज़ कुछ नया मांगा खुदा से, एक हम ही थे जो बस तेरे ख्यालों से आगे नहीं गये।
जिस क्षण मैं उनसे मिली, मुझे पता था कि इनके साथ ही मेरा भविष्य है।
crush love status quotes in hindi
Crush प्रेम संबंधों की तुलना में अधिक सुंदर हैं क्योंकि इसमें कोई जिम्मेदारी नहीं है, कोई चिंता नहीं है, कोई पाबन्दी नहीं है। बस अपने Crush को देखो और एक बेवकूफ की तरह मुस्कुराओ।
मेरा crush जब मेरे सामने से निकलता है तो मेरा साँस लेना भी मुस्किल हो जाता है।

मैं हमेशा के लिए तुम्हारा हो जाऊंगा, बस मुझे बताओ कब शुरू करना है।
खुशियाँ तकदीर में होना चाहिये, तस्वीर में तो हर कोई मुस्कराता है।
तुम खुश-किश्मत हो जो हम तुमको चाहते है वरना, हम तो वो है, जिनके ख्वाबों मे भी लोग इजाजत लेकर आते है।
status for crush boy in hindi
मेरी एक छोटी सी बात मान लो लंबा सफर है, हाथ थाम लो।
तेरी मोहब्बत कि तलब थी तो हाँथ फैला दिये हमने, वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नही मागते।
मेरी आँखो में तो काजल तेरी मुस्कराहट का है, जो मुझे दिखता नही, ओर कभी मिटता नही।
ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है, सब कहते थे जिस दिन तुझे देखा यकीन भी हो गया।
दूर रहते हैं, मगर दिल से दुआ करते हैं, हम प्यार का फ़र्ज़ घर बैठे अदा करते हैं, हम आपकी याद सदा साथ रखते हैं, हम दिन हो या रात आपको ही याद करते हैं, हम।
ज़रुरत है मुझे कुछ नए नफरत करने वालों की, पुराने वाले तो अब चाहने लगे हैं मुझे।
tags: Crush Status for her in Hindi- क्रश स्टेटस उसके लिए हिंदी में, dear crush quotes in hindi, dear crush quotes in hindi for him, क्रश स्टेटस फॉर गर्ल्स इन हिंदी-Crush Status for girls in hindi, crush ke liye shayari, क्रश शायरी, Romantic Crush Status on Love in hindi, krash stetas phor garls in hindee, crush status text.